Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Donald trump Tariff plan may affect this indian industries

डोनाल्ड ट्रंप ने तरेरी इस सेक्टर की तरफ आंख, आज 10% तक लुढ़के भाव, आपका निवेश है क्या?

  • डोनाल्ड ट्रंप की धमकी से फार्मा सेक्टर सहमा-सहमा नजर आ रहा है। आज यानी 19 फरवरी को फार्मा स्टॉक्स की कीमतों में 10 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। डोनाल्ड ट्रंप इशारा किया है कि वो फार्मास्युटिकल्स इंपोर्ट्स पर 25 प्रतिशत तक की टैरिफ लगा सकते हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
डोनाल्ड ट्रंप ने तरेरी इस सेक्टर की तरफ आंख, आज 10% तक लुढ़के भाव, आपका निवेश है क्या?

डोनाल्ड ट्रंप की धमकी से फार्मा सेक्टर सहमा-सहमा नजर आ रहा है। आज यानी 19 फरवरी को फार्मा स्टॉक्स की कीमतों में 10 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। डोनाल्ड ट्रंप इशारा किया है कि वो फार्मास्युटिकल्स इंपोर्ट्स पर 25 प्रतिशत तक की टैरिफ लगा सकते हैं। उन्होंने भारत के द्वारा की जा रही दवाईयों के अमेरिका में एक्सपोर्ट्स को लेकर चिंता जाहिर की थी।

फार्मा सेक्टर की कंपनियों का बुरा हाल

अरबिंदो फार्मा के शेयरों में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर अपने 52 वीक लो लेवल के करीब दिन में पहुंच गए थे। वहीं, डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज और सन फार्मा के शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट आई है। सिप्ला और ल्यूपिन के शेयरों में क्रमशः 1 प्रतिशत और 2.5 प्रतिशत की गिरावट आई है। अजंता फार्मा के शेयरों का भाव 3 प्रतिशत तक टूट गया। Zydus Lifesciences के स्टॉक का भाव 4 प्रतिशत तक लुढ़क गया था।

ये भी पढ़ें:20 फरवरी को खुला रहा है यह IPO, कीमत 94 रुपये, ग्रे मार्केट में छाई शांति

40 प्रतिशत जेनरिक दवाएं भारत से मंगाता है अमेरिका

अगर ट्रंप सरकार की तरफ से टैरिफ लगाई जाती है तो इंडियन मैन्युफैक्चरर्स के लिए काफी समस्याएं खड़ी हो जाएंगी। डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मास्युटिकल्स, ऑटो और सेमिकंडक्टर की कंपनियों के लिए बुरी खबर है। बता दें, भारतीय फार्मा कंपनियों अमेरिका की कुल 40 प्रतिशत जेनरिक दवाएं को अमेरिका को एक्सपोर्ट करती हैं। अगर टैरिफ लगाया जाता है तो एक तरफ मार्जिन कम हो जाएगा। दूसरी तरफ भारतीय कंपनियों को अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

पिछले महीने डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के इंपोर्ट्स जैसे स्टील और एन्युमिनियम अतिरिक्त टैरिफ लगाई थी। अगर भारत पर भी टैरिफ लगता है तो दोनों देशों के सम्बन्धों और एक्सपोर्ट्स पर इसका असर दिखेगा। अमेरिका का भारत सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है। 2-23 में 117 बिलियन डॉलर का द्विपक्षीय ब्यापार रहा था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें