Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Denta Water IPO subscription 46 times day 2 gmp surges 140 rupees premium

2 दिन में 46 गुना सब्सक्रिप्शन, ₹140 प्रीमियम पर पहुंच गया GMP, लिस्टिंग पर होगा बड़ा मुनाफा! कल तक दांव लगाने का मौका

  • Denta Water IPO Day 2 Updates: वाटर और इंफ्रा सॉल्यूशन प्रोवाडर डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ निवेश के लिए 22 जनवरी को खुला था और खुलते ही पूरा भर गया था। आज दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक इस इश्यू को 46 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
2 दिन में 46 गुना सब्सक्रिप्शन, ₹140 प्रीमियम पर पहुंच गया GMP, लिस्टिंग पर होगा बड़ा मुनाफा! कल तक दांव लगाने का मौका

Denta Water IPO Day 2 Updates: वाटर और इंफ्रा सॉल्यूशन प्रोवाडर डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ निवेश के लिए 22 जनवरी को खुला था और खुलते ही पूरा भर गया था। आज दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक इस इश्यू को 46 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया था। पहले दिन इसे 17 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। बता दें कि निवेशक इस इश्यू में 24 जनवरी तक पैसे लगा सकते हैं। इसके लिए प्राइस बैंड ₹279 से ₹294 प्रति शेयर तय किया गया है।

क्या है डिटेल

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, बोली के पहले दिन आईपीओ को 17.05 गुना सब्सक्राइब किया गया था। ऑफर पर 52,50,000 शेयरों के मुकाबले 8,95,10,100 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। रिटेल निवेशकों के हिस्से को 17.63 गुना सब्सक्राइब किया गया था। जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के हिस्से को 36.21 गुना अभिदान मिला। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) का हिस्सा 1.67 गुना बुक किया गया है। डेंटा वॉटर और इंफ्रा सॉल्यूशंस ने अपने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से ₹66 करोड़ से थोड़ा अधिक हासिल किया। इस इश्यू में पूरी तरह से 75 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसकी कुल कीमत मूल्य सीमा के उच्चतम अंत पर ₹220.5 करोड़ है।

ये भी पढ़ें:80% बढ़ गया अडानी की कंपनी का प्रॉफिट, ₹625 करोड़ का हुआ है मुनाफा

क्या चल रहा GMP?

Investorgain.com के मुताबिक, डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड आईपीओ ग्रे मार्केट में 140 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग 434 रुपये पर होगी। यानी पहले ही दिन निवेशकों को करीबन 48% तक का मुनाफा हो सकता है। बता दें कि कंपनी के शेयर 29 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर हो सकती है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें