Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Crorepati penny stock turn 1 lakh to 1 crore rupees now down 72 percent just in 28 days

28 दिन में ही 72% टूट गया यह शेयर, सालभर में बनाया था 1 लाख को ₹1 करोड़, ₹3 था भाव

  • Penny Stock: श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड के शेयर इन दिनों लगातार फोकस में बने हुए हैं। कंपनी के शेयर में आज गुरुवार को 5% की तेजी देखी गई। आज यह शेयर 429.60 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
28 दिन में ही 72% टूट गया यह शेयर, सालभर में बनाया था 1 लाख को ₹1 करोड़, ₹3 था भाव

Sri Adhikari Brothers Televisn Ntwrk Ltd: श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड के शेयर इन दिनों लगातार फोकस में बने हुए हैं। कंपनी के शेयर में आज गुरुवार को 5% की तेजी देखी गई। आज यह शेयर 429.60 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले बीते बुधवार और मंगलवार को भी इसमें तेजी थी। बीते पांच दिनों में इसमें 10% तक की तेजी देखी गई। हालांकि, पिछले एक महीने में इसमें करीबन 70% तक की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, इस साल अब तक 28 कारोबारी दिन में इस शेयर में करीबन 72% तक की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, सालभर में इसने तगड़ा रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें:दोबारा लिस्ट होने वाली है कंपनी, प्राइस बैंड का ऐलान, ₹85 प्रीमियम पर पहुंचा GMP
ये भी पढ़ें:स्विगी को ₹799 करोड़ का घाटा, रेवेन्यू बढ़ा, शेयर क्रैश

शेयरों के हाल

शेयर 2024 की शुरुआत में ₹3 के भाव पर थे और अब इसकी कीमत 429.60 रुपये है। इस दौरान इसने 14220 पर्सेंट का तगड़ा रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर में एक लाख रुपये लगाने वालों का निवेश 14,300,000 रुपये हो गया होता। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, 12 दिसंबर, 2024 को शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹2,197.70 पर पहुंच गए थे, जबकि 2 अप्रैल, 2024 को 52-सप्ताह का निचला स्तर ₹41.57 पर था। कंपनी का मार्केट कैप 1,027 करोड़ रुपये है।

कंपनी का कारोबार

श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड टेलीविजन ब्रांड SAB TV के संस्थापक हैं और 5,500 घंटों की लाइब्रेरी के साथ सबसे बड़े कंटेंट हाउसों में से एक हैं। श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क 30 से अधिक सालों से मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ जैसी क्षेत्रीय भाषाओं में मजबूत उपस्थिति के साथ बहुभाषी, बहु-शैली सामग्री का उत्पादन कर रहा है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें