Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़CG Power and Industrial Solutions share surges 8 percent today hits 52 week record high

सेमीकंडक्टर में इस कंपनी की एंट्री, शेयर खरीदने की लूट, लगातार बढ़ रहा भाव

  • CG Power and Industrial Solutions: शेयर बाजार में बुधवार को इंट्रा-डे कारोबार में सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयरों में भारी मात्रा में कारोबार हुआ है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 20 March 2024 03:26 PM
share Share
Follow Us on
सेमीकंडक्टर में इस कंपनी की एंट्री, शेयर खरीदने की लूट, लगातार बढ़ रहा भाव

CG Power and Industrial Solutions: शेयर बाजार में बुधवार को इंट्रा-डे कारोबार में सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयरों में भारी मात्रा में कारोबार हुआ है। इंट्रा-डे कारोबार में सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयर बीएसई पर 8 फीसदी उछलकर 516.65 रुपये पर पहुंच गए। मुरुगप्पा समूह की कंपनी का शेयर 516.65 अपने रिकॉर्ड 52 वीक हाई पर पहुंच गया। बता दें कि यह शेयर लगातार 5वें दिन हाई लेवल पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान इसमें 10% तक की तेजी आई है।

गुजरात में सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित करेगी कंपनी

हाल ही में सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड ने कहा है कि वह जापान के रेनेसा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन और थाईलैंड के स्टार्स माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर गुजरात के साणंद में एक सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित करेगा। यह यूनिट 7,600 करोड़ रुपये के निवेश के साथ स्थापित की जाएगी। बता दें कि रेनेसा एक सेमीकंडक्टर कंपनी है जो स्पेशल चिप्स पर फोकस्ड है। यह 12 सेमीकंडक्टर सुविधाएं संचालित करता है और माइक्रोकंट्रोलर, एनालॉग, पावर और सिस्टम ऑन चिप ('एसओसी)' उत्पादों में एक प्रमुख प्लेयर है। बता दें कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 फरवरी को भारत की सेमीकंडक्टर योजना के तहत संयुक्त उद्यम की परियोजना को मंजूरी दी थी।

 

ये भी पढ़ें:एक महीने में 64% टूट गया यह शेयर, ₹38 पर आया भाव, कई बड़े कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल

कंपनी के शेयरो के हाल

सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयर पिछले एक महीने में 17% तक चढ़ गए और इस साल YTD में यह शेयर 11% चढ़ गया है। सालभर में यह शेयर 75% तक चढ़ गया। पिछले पांच साल में यह शेयर 1,031.64% का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 45 रुपये से बढ़कर वर्तमान 516.65 रुपये तक पहुंच गई।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें