Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Cement Company Dalmia Bharat Q3 Results posted Profit plunges 75 percent share surges

75% लुढ़क गया सीमेंट कंपनी का प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी बड़ी गिरावट, अब कल फोकस में रहेगा शेयर

  • सीमेंट कंपनी डालमिया भारत लिमिटेड ने मंगलवार (21 जनवरी) को 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी का दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 75.2% (YoY) की गिरावट दर्ज की गई और यह ₹66 करोड़ पर आ गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
75% लुढ़क गया सीमेंट कंपनी का प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी बड़ी गिरावट, अब कल फोकस में रहेगा शेयर

Dalmia Bharat Q3 Results: सीमेंट कंपनी डालमिया भारत लिमिटेड ने मंगलवार (21 जनवरी) को 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी का दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 75.2% (YoY) की गिरावट दर्ज की गई और यह ₹66 करोड़ पर आ गया। डालमिया भारत ने पिछले साल इसी तिमाही में ₹266 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 11.7% गिरकर ₹3,181 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹3,604 करोड़ था।

क्या है डिटेल

तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA 34.4% गिरकर ₹511 करोड़ हो गया, जो कि एक साल पहले की अवधि में ₹779 करोड़ था। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में EBITDA मार्जिन 16.1% रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 21.6% था। EBITDA ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई है। डालमिया भारत ने तीसरी तिमाही में सीमेंट की वॉल्यूम में 2% की गिरावट दर्ज की, कुल बिक्री 6.7 मिलियन टन (एमटी) तक पहुंच गई।

ये भी पढ़ें:₹1000 से टूटकर ₹3 पर आया यह शेयर, अब बाजार में हाहाकार के बावजूद खरीदने की लूट
ये भी पढ़ें:होम लोन पर सब्सिडी देती है सरकार, मिडिल क्लास को भी फायदा, इस तरह करें अप्लाई

कंपनी के शेयर के हाल

बीएसई पर डालमिया भारत लिमिटेड के शेयर ₹19.45 या 1.11% की बढ़त के साथ ₹1,771.95 पर बंद हुए। पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयर 4% चढ़ा है। इस साल अब तक मामूली तेजी दर्ज की गई है। सालभर में कंपनी के शेयर 16% टूट गए हैं। हालांकि, पांच साल में यह शेयर 110% चढ़ा है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 2,319.75 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 1,664.20 रुपये है। सीमेंट कंपनी का मार्केट कैप 33,215.91 करोड़ रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें