Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Budget 2025 Impact Agri stocks soared after the announcement of PM Dhan Dhanya Krishi Yojana

Budget 2025 Impact: पीएम धन-धान्य कृषि योजना के ऐलान से एग्री शेयरों ने भरी उड़ान

  • Budget 2025 Impact: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की घोषणा के बाद शनिवार को एग्री कंपनियों के शेयर उड़ान भर रहे हैं। इस योजना के तहत कम पैदावार वाले 100 जिलों को कवर किया जाएगा।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on
Budget 2025 Impact: पीएम धन-धान्य कृषि योजना के ऐलान से एग्री शेयरों ने भरी उड़ान

Budget 2025 Impact: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की घोषणा के बाद शनिवार को एग्री कंपनियों के शेयर उड़ान भर रहे हैं। इस योजना के तहत कम पैदावार वाले 100 जिलों को कवर किया जाएगा। पीटीआई के मुताबिक बीएसई पर कावेरी सीड कंपनी का शेयर 6.99 प्रतिशत बढ़कर 964.85 रुपये, मंगलम सीड्स 3 प्रतिशत बढ़कर 212 रुपये, नाथ बायो-जीन्स 5 प्रतिशत बढ़कर 174.20 रुपये, धानुका एग्रीटेक 2.61 प्रतिशत बढ़कर 1,479.35 रुपये और यूपीएल 0.94 प्रतिशत बढ़कर 609 रुपये पर पहुंच गया।

इन कंपनियों के शेयर चढ़े

इसके अलावा पारादीप फॉस्फेट्स के शेयर 2.75 प्रतिशत बढ़कर 115.90 रुपये, नेशनल केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स के शेयर 0.95 प्रतिशत बढ़कर 164.75 रुपये, पीआई इंडस्ट्रीज के शेयर 0.85 प्रतिशत बढ़कर 3,512.05 रुपये, बेयर क्रॉप साइंस के शेयर 0.67 प्रतिशत बढ़कर 5,148.25 रुपये और मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स के शेयर 0.45 प्रतिशत बढ़कर 168.45 रुपये पर पहुंच गए। कोरोमंडल इंटरनेशनल के शेयर 0.11 प्रतिशत बढ़कर 1,812 रुपये पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:मिडिल क्लास की बल्ले-बल्ले, 12 लाख तक कमाने वालों को 80 हजार का फायदा

इन शेयरों में गिरावट

हालांकि, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स के शेयर 0.59 प्रतिशत गिरकर 501.05 रुपये पर आ गए और टाटा केमिकल्स के शेयर 0.30 प्रतिशत गिरकर 983.85 रुपये पर आ गए।

शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना रिकॉर्ड आठवां लगातार बजट पेश करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं, महिलाओं और किसानों पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक ग्रामीण समृद्धि और लचीलापन कार्यक्रम शुरू करेगी। नेफेड (भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ) और एनसीसीएफ अगले चार वर्षों में दालों की खरीद करेंगे। सरकार अरहर, उड़द और मसूर पर विशेष ध्यान देने के साथ दालों में आत्मनिर्भरता के लिए 6 साल का कार्यक्रम भी शुरू करेगी।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें