Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Brightcom Group share trading suspended from last years now re listing update share price 10 rupees

₹117 से टूटकर ₹10 पर आ गया था यह शेयर, लाखों निवेशकों के फंसे हैं पैसे, महीनों से बंद पड़ा है ट्रेडिंग, अब नया अपडेट

  • सितंबर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, छोटे खुदरा निवेशक या 2 लाख रुपये तक की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल वाले निवेशकों की कंपनी में 44.24% हिस्सेदारी है। अब उन्हें दोबारा शेयरों की लिस्टिंग का इंतजार है। बीएसई पर कंपनी के शेयरों की लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 10.28 रुपये है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on
₹117 से टूटकर ₹10 पर आ गया था यह शेयर, लाखों निवेशकों के फंसे हैं पैसे, महीनों से बंद पड़ा है ट्रेडिंग, अब नया अपडेट

Brightcom Group share: ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में इस साल अब तक एक भी दिन ट्रेडिंग नहीं हुई है। कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग कई महीनों से बंद है। बता दें कि ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में रेगुलर ट्रेडिंग सस्पेंड होने से करीबन 6 लाख से अधिक छोटे शेयरधारक मुश्किल में फंसे हैं। सितंबर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, छोटे खुदरा निवेशक या 2 लाख रुपये तक की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल वाले निवेशकों की कंपनी में 44.24% हिस्सेदारी है। अब उन्हें दोबारा शेयरों की लिस्टिंग का इंतजार है। बीएसई पर कंपनी के शेयरों की लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 10.28 रुपये है। इसका ऑल टाइम हाई प्राइस 117 रुपये है।

ब्राइटकॉम ग्रुप री-लिस्टिंग योजना

न्यू वीकली रिपोर्ट में ब्राइटकॉम ग्रुप ने कहा, 'उसने दोनों एक्सचेंजों को एलओडीआर के अनुसार सभी आवश्यक अनुपालन और एसओपी पैनल्टी जमा कर दिए हैं। सब कुछ ठीक हो जाने पर एक्सचेंज कंपनी और उसके शेयरधारकों को सूचित करेंगे। जैसे ही री लिस्टिंग पर क्लियरिटी मिल जाएगी, हम अपडेट करेंगे।' ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 18.38 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी के 81.62 फीसदी शेयर हैं।

ये भी पढ़ें:'नहीं है भरोसा'... वायुसेना चीफ के बयान से डिफेंस कंपनी के शेयर में हड़कंप
ये भी पढ़ें:₹2 के शेयर ने 1 लाख को बना दिया ₹2 करोड़, लगातार दे रहा मुनाफा, खरीदने की लूट

कब से बंद है शेयर

बता दें कि कंपनी के शेयरों की रेगुलर ट्रेडिंग पिछले साल जून से बंद हैं। सस्पेशन का ऐलान पिछले साल मई में हुआ था। कंपनी ने सितंबर 2023 और दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी नहीं कर पाई थी, जिसके चलते शेयरों की ट्रेडिंग सस्पेंड कर दी गई थी।

कंपनी ने क्या कहा?

न्यू वीकली रिपोर्ट में ब्राइटकॉम ग्रुप ने कहा कि उसने 7 फरवरी, 2025 को अपनी सालाना आम बैठक (एजीएम) सफलतापूर्वक आयोजित की और प्रस्तावित सभी प्रस्ताव सदस्यों द्वारा पारित किए गए। वित्तीय वर्ष 24-25 की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की समीक्षा करने और उन्हें अपनाने के लिए निदेशक मंडल की बैठक 14 फरवरी, 2025 को होगी। बैठक में कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन, प्रमुख परिचालन अपडेट और रणनीतिक विचारों पर चर्चा होगी।

सेबी का एक्शन

बता दें कि पिछले सप्ताह बाजार नियामक सेबी ने ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड, इसके प्रमोटर्स और अन्य पर कंपनी के वित्तीय विवरणों को गलत तरीके से पेश करने के लिए गुरुवार को कुल 34 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया। सेबी ने ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड (बीजीएल) के प्रवर्तकों- एम सुरेश कुमार रेड्डी और विजय कंचरला पर 15-15 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही सेबी ने दोनों प्रवर्तकों को पांच साल के लिए प्रतिभूति बाजारों से प्रतिबंधित कर दिया और उन्हें पांच साल के लिए किसी सूचीबद्ध कंपनी या पंजीकृत मध्यस्थ में निदेशक या प्रमुख प्रबंधकीय पद लेने से भी रोक दिया। ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड (बीसीजी) दुनिया भर के व्यवसायों, एजेंसियों और ऑनलाइन प्रकाशकों को डिजिटल मार्केटिंग समाधान प्रदान करता है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें