Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़bikaji foods share jumps 30 percent from tuesday low

नमकीन बेचने वाली कंपनी के शेयरों ने मारी पलटी, 2 दिन में 30% की बढ़ोतरी, निवेशकों ने ली राहत की सांस

  • बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल (Bikaji Foods International) के शेयरों में आज 20 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयर बीएसई में 679 रुपये के लेवल पर बुधवार को पहुंच गए। मंगलवार के न्यूनतम स्तर से अबतक इस कंपनी के शेयरों में 30 प्रतिशत की तेजी देखी गई है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
नमकीन बेचने वाली कंपनी के शेयरों ने मारी पलटी, 2 दिन में 30% की बढ़ोतरी, निवेशकों ने ली राहत की सांस

बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल (Bikaji Foods International) के शेयरों में आज 20 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयर बीएसई में 679 रुपये के लेवल पर बुधवार को पहुंच गए। मंगलवार के न्यूनतम स्तर से अबतक इस कंपनी के शेयरों में 30 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। बता दें, मंगलवार को बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के शेयरों का भाव 520 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर पहुंच गया था।

बीते 8 कारोबारी सत्र 6 फरवरी से 18 फरवरी के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 29 प्रतिशत की गिरावट आई है। बता दें, बीकाजी तीसरा सबसे बडा एथनिक स्नैक्स का उत्पादन करने वाली कंपनी है। वहीं, भारत के ऑर्गेनाइज्ड स्नैक्स मार्केट में कंपनी दूसरी सबसे तेज ग्रोथ करने वाली कंपनी है।

ये भी पढ़ें:टाटा ग्रुप इस हॉस्पिटल में करेगा 500 करोड़ रुपये का निवेश

25 देशों में अपने प्रोडक्ट्स भेजती है कंपनी

कंपनी भारत के अळावा 25 देशों में भी अपने प्रोडक्ट्स को एक्सपोर्ट करती है। इसमें नॉर्थ अमेरिका, यूरोप, मिडिल ईस्ट, एशिया के कई देश शामिल हैं। बीकाजी के 6 बड़ी कैटगरी हैं। भुजिया, नमकीन, पैकेज्ड स्वीट्स, पापड़, वेस्टर्न स्नैक्स और फ्रोजन फूड, मठरी और कुकीज है।

कंपनी के तिमाही नतीजे कैसे रहे हैं?

दिसंबर क्वार्टर बीकाजी के लिए अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 39.60 प्रतिशत घट गया। अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 27.80 करोड़ रुपये रहा है। जोकि तिमाही दर तिमाही के आधार पर 59.50 प्रतिशत घट गया है।

कंपनी का रेवन्यू सालाना आधार पर 0.09 प्रतिशत की गिरावट के बाद 714.90 करोड़ रुपये रहा है। EBITDA में सालाना आधार पर 26 प्रतिशत की गिरावट आई है।

बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 21 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके बाद भी कंपनी के शेयरों का भाव 21.51 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि इसी पीरियड में सेंसेक्स 4.44 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल करने में सफल रहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें