Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़auto stock hero motocorp may cross rs 5200 which hit 52 week low today

₹5,200 के पार पहुंच सकता है यह ऑटो स्टॉक, आज 52 हफ्ते के निचले स्तर पर खरीदने का मौका

  • Hero MotoCorp Share Price: एलकेपी ने हीरो मोटोकॉर्प का टार्गेट प्राइस ₹5,211 के साथ Buy रेटिंग दी है। इसका 52 हफ्ते का हाई 6246.25 रुपये और लो 3955.05 रुपये है, जिसे इसने आज ही बनाया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 01:37 PM
share Share
Follow Us on
₹5,200 के पार पहुंच सकता है यह ऑटो स्टॉक, आज 52 हफ्ते के निचले स्तर पर खरीदने का मौका

Hero MotoCorp Share Price: हीरो मोटोकॉर्प के शेयर आने वाले दिनों में ₹5,211 तक पहुंच सकते हैं। हीरो मोटोकॉर्प पर ब्रोक्रेज फर्म ने एलकेपी सिक्यरिटिज लिमिटेड ने अपने एक रिसर्च नोट में कहा है कि भारत सरकार की बजटीय घोषणाओं से खपत में और वृद्धि होगी, जो पहले से ही बढ़ते ग्रामीण बाजारों के लिए अच्छा होगा और मिडिल क्लास की बचत को बढ़ावा देगा, जो हीरो के एंट्री लेवल के सेगमेंट का सबसे बड़ा उपभोक्ता है। एलकेपी ने हीरो मोटोकॉर्प का टार्गेट प्राइस ₹5,211 के साथ Buy रेटिंग दी है।

52 हफ्ते के निचले स्तर पर आया शेयर

आज हीरो मोटोकॉर्प के शेयर एनएसई पर सुबह 4007 रुपये पर खुले और मार्केट में गिरावट के बावजूद 4066.60 के डे हाई को टच करने में कामयाब रहे। एक समय यह स्टॉक दिन के निचले स्तर 3955.05 रुपये को टच कर गया था। दोपहर डेढ़ बजे के करीब यह 0.83 पर्सेंट नीचे 4051.55 रुपये पर था। इसका 52 हफ्ते का हाई 6246.25 रुपये और लो 3955.05 रुपये है, जिसे इसने आज ही बनाया है।

ये भी पढ़ें:Reliance Power के शेयरों में तेजी का रुख, 2.17% चढ़ गए शेयर

ब्रोक्रेज ने कहा है कि हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड स्कूटर और प्रीमियम श्रेणी में नए प्रोडक्ट लॉन्च करने, अधिक किफायती विकल्पों को शामिल करने के लिए ईवी पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर फोकस कर रहा है।

यह नए प्रीमिया स्टोर और वीडा हब स्थापित करने और मौजूदा स्टोर और सर्विस सेंटर को हीरो 2.0 मानकों पर अपग्रेड करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से 125cc और उससे अधिक इंजन क्षमता वाले वाहनों में लोगों की रुचि बढ़ी है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें