Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Aris Infra Solutions IPO open from 3 February price band GMP surges huge 101 rupees

3 फरवरी से खुल रहा एक और बड़ा IPO, ग्रे मार्केट में अभी से ही ₹101 पर पहुंचा भाव, क्या आप लगाना चाहेंग दांव?

  • Aris Infra Solutions IPO: अगर आप किसी इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आने वाले दिनों में कई बड़े आईपीओ निवेश के लिए ओपन होंगे। इनमें एरिस इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ भी शामिल है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
3 फरवरी से खुल रहा एक और बड़ा IPO, ग्रे मार्केट में अभी से ही ₹101 पर पहुंचा भाव, क्या आप लगाना चाहेंग दांव?

Aris Infra Solutions IPO: अगर आप किसी इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आने वाले दिनों में कई बड़े आईपीओ निवेश के लिए ओपन होंगे। इनमें एरिस इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ भी शामिल है। एरिस इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ सोमवार, 3 फरवरी को निवेश के लिए ओपन होगा। निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 5 फरवरी को बंद होगा। इसका आईपीओ प्राइस बैंड ₹200 से ₹210 प्रति शेयर तय किया गया है। इसका लॉट साइज 70 शेयर प्रति लॉट है।

ग्रे मार्केट में अभी से तेजी

Investorgain.com के आंकड़ों के अनुसार, ग्रे मार्केट में यह शेयर अभी से ही 101 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि आईपीओ के अपर प्राइस बैंड ₹210 पर शेयरों को ₹311 पर लिस्ट होने की उम्मीद है। यह करीबन 49% मुनाफा का संकेत दे रहा है। कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर 10 फरवरी को लिस्टिंग होगी।

ये भी पढ़ें:₹12 के इस पावर शेयर पर निवेशकों की रहेगी पैनी नजर, 500% तक चढ़ चुका है भाव
ये भी पढ़ें:62% चढ़ेगा अडानी समूह का यह शेयर! एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो, देगा मुनाफा

एरिस इंफ्रा सॉल्यूशंस आईपीओ डिटेल

बता दें कि कंपनी निर्माण और बुनियादी ढांचा कंपनियों को सामग्री खरीदने और उनके फाइनेंस का मैनेजमेंट करने में मदद करती है। एरिस इंफ्रा सॉल्यूशंस, एक बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) टेक फर्म है जो निर्माण और बुनियादी ढांचा कंपनियों को सामग्री खरीदने और उनके वित्त प्रबंधन में सहायता करने पर केंद्रित है। कंपनी सार्वजनिक बाजारों से ₹600 करोड़ जुटाने के लक्ष्य के साथ शेयरों का बुक-बिल्ट इश्यू पेश कर रही है। इस इश्यू में 2.86 करोड़ इक्विटी शेयरों की पूरी फ्रेश रिलीज शामिल है। बुधवार, 5 फरवरी को आईपीओ बंद होने के साथ, आवंटन को गुरुवार, 6 फरवरी को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें