रिलायंस की झोली में आई एक और कंपनी, अनंत अंबानी को दी गई नई जिम्मेदारी
अनंत अंबानी रिलायंस समूह की कई कंपनियों से जुड़े हैं। मार्च 2020 से जियो प्लेटफॉर्म, मई 2022 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स, जून 2021 से रिलायंस न्यू एनर्जी और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के बोर्ड में सक्रिय हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ ही कई बड़े ऐलान भी किए हैं। उदाहरण के लिए कंपनी ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत को कंपनी का पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा रिलायंस ने ग्रीन हाइड्रोजन मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक कंपनी का अधिग्रहण भी किया है।
अनंत का 5 साल का कार्यकाल
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि एचआर, नॉमिनेशन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश पर काम करते हुए बोर्ड ने 1 मई, 2025 से शुरू होने वाले पांच साल के कार्यकाल के लिए अनंत अंबानी की नियुक्ति को मंजूरी दी है। अब यह प्रस्ताव शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। शेयरधारकों की मंजूरी के साथ ही अनंत अंबानी रिलायंस में पहले के मुकाबले अधिक सक्रिय भूमिका में नजर आएंगे।
रिलायंस की कई कंपनियों में सक्रिय
बता दें कि अनंत अंबानी रिलायंस समूह की कई कंपनियों से जुड़े हैं। मार्च 2020 से जियो प्लेटफॉर्म, मई 2022 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स, जून 2021 से रिलायंस न्यू एनर्जी और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के बोर्ड में सक्रिय हैं। वह सितंबर 2022 से रिलायंस फाउंडेशन के बोर्ड सदस्य भी हैं। अनंत की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने अमेरिका में ब्राउन यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री हासिल की है।
रिलायंस का अधिग्रहण
इस बीच, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड से कांडला जीएचए ट्रांसमिशन लिमिटेड (केजीटीएल) की 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की है। यह अधिग्रहण कांडला में 765/400 केवी जीआईएस सबस्टेशन के टर्नकी निर्माण की स्थापना के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज को दिए गए टेंडर की शर्तों के अनुसार है।
अधिग्रहण पूरा होने पर, केजीटीएल रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी। केजीटीएल को भारत में 27 नवंबर, 2024 को शामिल किया गया था और अभी तक इसका कॉमर्शियल संचालन शुरू नहीं हुआ है। यह ट्रांजैक्शन जून 2025 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।