Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़AKI India share hits upper circuit for 4th straight session after this Budget proposal price 12 rupees

निर्मला सीतारमण का एक ऐलान और 4 दिन से रॉकेट बना है यह शेयर, लगातार अपर सर्किट, ₹12 पर आया भाव

  • Penny Stock: AKI इंडिया लिमिटेड के शेयरों में बजट वाले दिन से ही लगातार अपर सर्किट लग रहा है। कंपनी के शेयर में आज बुधवार को भी 5% चढ़कर 12.16 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि शनिवार, 1 फरवरी से अब तक करीबन 4 कारोबारी दिन से इसमें लगातार अपर सर्किट लग रहा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 11:54 AM
share Share
Follow Us on
निर्मला सीतारमण का एक ऐलान और 4 दिन से रॉकेट बना है यह शेयर, लगातार अपर सर्किट, ₹12 पर आया भाव

Penny Stock: AKI इंडिया लिमिटेड के शेयरों (Aki India Ltd) में बजट वाले दिन से ही लगातार अपर सर्किट लग रहा है। कंपनी के शेयर में आज बुधवार को भी 5% चढ़कर 12.16 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि शनिवार, 1 फरवरी से अब तक करीबन 4 कारोबारी दिन से इसमें लगातार अपर सर्किट लग रहा है। 31 जनवरी, शुक्रवार को इसका बंद प्राइस 10.5 रुपये था और एक फरवरी से लगातार अपर सर्किट के बाद अब तक यह 22% तक चढ़कर 12.16 रुपये पर आ गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किए गए एक ऐलान है।

ये भी पढ़ें:₹490 पर पहुंच सकता टाटा का यह शेयर, शेयर पर टूटे निवेशक, मुनाफे में कंपनी
ये भी पढ़ें:महीनेभर में 40% टूट गया यह शेयर, अब एक्सपर्ट बोले- 71% चढ़ेगा भाव

क्या है डिटेल

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा है कि सरकार फुटवियर और चमड़ा उद्योग के लिए "फोकस उत्पाद योजना" शुरू करने की योजना बना रही है। बजट 2025 की घोषणा में यह भी कहा गया है कि सरकार का लक्ष्य भारत के फुटवियर और चमड़ा क्षेत्र में 22 लाख नौकरियां, ₹4 लाख करोड़ का कारोबार और ₹1.1 लाख करोड़ से अधिक का निर्यात उत्पन्न करना है। 1 फरवरी को निर्मला सीतारमण ने कहा, "इस योजना से 22 लाख लोगों को रोजगार मिलने, 4 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने और 1.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निर्यात होने की उम्मीद है।"

कंपनी के शेयरों के हाल

पांच दिन में कंपनी के शेयर 28% तक चढ़ गए हैं। महीनेभर में 5% चढ़ गए। हालांकि, पिछले छह महीने में यह शेयर 47% और सालभर में 57% तक टूटा है। इस साल अब तक इसमें 4% की गिरावट देखी जा रही है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें