Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ajax Engineering ipo listing at discount investors selling theirs stake

IPO ने निवेशकों को किया मायूस, 5% से अधिक के डिस्काउंट पर हुई लिस्टिंग, इंवेस्टर्स निकाल रहे हैं पैसा

  • Ajax Engineering की खराब लिस्टिंग हुई है। कंपनी की बीएसई में लिस्टिंग 5.72 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद 593 रुपये पर हुई। मौजूदा शेयर बाजार की हालात ने निवेशकों को झटका दिया है। पिछले कई दिनों से स्टॉक मार्केट की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 10:27 AM
share Share
Follow Us on
IPO ने निवेशकों को किया मायूस, 5% से अधिक के डिस्काउंट पर हुई लिस्टिंग, इंवेस्टर्स निकाल रहे हैं पैसा

Ajax Engineering की खराब लिस्टिंग हुई है। कंपनी की बीएसई में लिस्टिंग 5.72 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद 593 रुपये पर हुई। मौजूदा शेयर बाजार की हालात ने निवेशकों को झटका दिया है। पिछले कई दिनों से स्टॉक मार्केट की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है। जिसका असर आईपीओ की लिस्टिंग पर भी दिख रहा है। बता दें, Ajax Engineering IPO का प्राइस बैंड 629 रुपये प्रति शेयर था।

खराब लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 10 प्रतिशत से अधिक गिर गया। जिसकी वजह से सुबह 10.05 मिनट पर बीएसई में Ajax Engineering के शेयरों का भाव 565 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर आ गया था।

ये भी पढ़ें:RVNL के शेयरों का बुरा हाल, 7% लुढ़का भाव, स्टॉक बेचने को आतुर निवेशक

10 फरवरी को खुला था आईपीओ

कंपनी का आईपीओ 10 फरवरी को खुला था। रिटेल निवेशकों के पास आईपीओ पर 12 फरवरी तक दांव लगाने का मौका था। कंपनी के आईपीओ का साइज 1269.35 करोड़ रुपये है। कंपनी ने 23 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 13,777 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। कर्मचारियों को कंपनी ने एक शेयर पर 59 रुपये की छूट दे रखी थी। बता दें, यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फार सेल पर आधारित था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 2.02 करोड़ शेयर जारी किए थे।

6 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ आईपीओ

कंपनी का आईपीओ 6 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ 1.94 गुना सब्सक्राइब किया गया था। वहीं, क्यूआईबी में सबसे अधिक 13.04 गुना सब्सक्रिप्शन और एनआईआई में 6.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 7 फरवरी को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 379.32 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकर निवेशकों को जारी किए गए 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड 30 दिन का है। वहीं, बाकि बचे 50 प्रतिशत हिस्से का लॉक इन पीरियड 90 दिन का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें