Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ahluwalia Contracts gets 396 crore rupee stock in focus share jumps 20 percent in one month

इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला 396 करोड़ रुपये का काम, फोकस में शेयर, 1 महीने में 20% चढ़ा भाव

  • Stock In Focus: अहलुवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स इंडिया लिमिटेड को एक बड़ा काम मिला है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज के साथ साझा की है। बीएसई पर उपलब्ध डाटा के अनुसार Ahluwalia Contracts (India) Ltd को 396.50 करोड़ रुपये का काम मिला है। इसमें जीएसटी शामिल नहीं है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 12:25 PM
share Share
Follow Us on
इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला 396 करोड़ रुपये का काम, फोकस में शेयर, 1 महीने में 20% चढ़ा भाव

Stock In Focus: अहलुवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स इंडिया लिमिटेड को एक बड़ा काम मिला है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज के साथ साझा की है। बीएसई पर उपलब्ध डाटा के अनुसार Ahluwalia Contracts (India) Ltd को 396.50 करोड़ रुपये का काम मिला है। इसमें जीएसटी शामिल नहीं है। कंपनी को इस ऑर्डर के तहत हाउसिंग प्रोजेक्ट (आवासीय) पर काम करना है। अहलुवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स इंडिया लिमिटेड को यह काम 25 महीने में पूरा करना है। अब कल यानी मंगलवार को कंपनी के शेयर फोकस में रहेंगे।

शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में काफी हलचल देखने को मिली थी। यह स्टॉक बीएसई में 4.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 861.40 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। इससे पहले दिन में अहलुवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स इंडिया लिमिटेड के शेयर 869 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था।

ये भी पढ़ें:5 टुकड़ों में बांटा जाएगा यह स्टॉक, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान

शेयर बाजार में कैसा रहा है एक साल?

पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिल चुकी है। हालांकि, इसके बाद भी यह स्टॉक 6 महीने में 20 प्रतिशत लुढ़का है। वहीं, एक साल से अहलुवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों को होल्ड करने वाले पोजीशनल निवेशकों को अबतक 20 प्रतिशत से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है।

2 साल में 64% चढ़ा भाव

कंपनी का 52 वीक हाई 1540 रुपये है। और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 620.65 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 5770.31 करोड़ रुपये शुक्रवार को था। बता दें, इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 2 साल के दौरान 64 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। मार्च तिमाही के शेयर होल्डिंग के अनुसार अहलुवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स इंडिया लिमिटेड में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 55.32 प्रतिशत थी। वहीं, पब्लिक की कुल हिस्सेदारी 44.68 प्रतिशत थी।

अहलुवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स इंडिया लिमिटेड पिछले साल सितंबर के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड दिया गया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें