Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Power Share Target 660 rupee Buy Rating

660 रुपये तक जा सकता है अडानी का यह शेयर, 4 साल में 850% से ज्यादा उछला है शेयर का भाव

  • ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने अडानी पावर के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। जेफरीज ने अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों के लिए 660 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। अडानी पावर के शेयर सोमवार को 500.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on
660 रुपये तक जा सकता है अडानी का यह शेयर, 4 साल में 850% से ज्यादा उछला है शेयर का भाव

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर के शेयर 660 रुपये तक जा सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने बाय रेटिंग के साथ अडानी पावर का कवरेज शुरू किया है। जेफरीज ने कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। अडानी पावर के शेयर सोमवार को 2 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 500.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। करेंट शेयर प्राइस के हिसाब से देखें तो अडानी पावर के शेयरों में 30 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आ सकता है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में अडानी पावर का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 7.4% बढ़कर 2940.07 करोड़ रुपये रहा है।

4 साल में 850% से ज्यादा चढ़ गए अडानी पावर के शेयर
अडानी पावर (Adani Power) के शेयर पिछले 4 साल में 850 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 5 फरवरी 2021 को 52.20 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 फरवरी 2025 को 500.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 3 साल में अडानी पावर के शेयरों में 360 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। अडानी पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 896.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 430.85 रुपये है।

ये भी पढ़ें:99% से ज्यादा लुढ़क गया था यह शेयर, अब 2400% से ज्यादा की तूफानी तेजी

12 पावर प्लांट्स ऑपरेट करती है कंपनी
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज के मुताबिक, अडानी पावर देश की दूसरी बड़ी थर्मल पावर जेनरेशन कंपनी है। साल 2030 तक कंपनी अपनी कैपेसिटी को 17.6 GW से बढ़ाकर 30.7 GW करने की तैयारी में है। अडानी पावर 8 राज्यों में 12 पावर प्लांट्स ऑपरेट करती है। कंपनी की 87 पर्सेंट कैपेसिटी के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट्स हैं। जेफरीज का मानना है कि अडानी पावर की मर्चेंट कैपेसिटी वित्त वर्ष 2030 तक 12-13 पर्सेंट हो सकती है। ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, अडानी पावर का इबिट्डा वित्त वर्ष 2024-27 के बीच 10 पर्सेंट सीएजीआर के हिसाब से बढ़ सकता है। जेफरीज का कहना है कि वित्त वर्ष 2027-2030 के बीच इबिट्डा 19 पर्सेंट के हिसाब से बढ़ेगा, क्योंकि नई कैपेसिटी ऑपरेशनल हो जाएगी।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें