अडानी समूह के इस शेयर में हाहाकार, लगातार बेचने की लगी है होड़, आज भी शेयर क्रैश
- Adani Group Stock: अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में लगातार छह कारोबारी दिन से गिरावट देखी जा रही है। कंपनी के शेयर में आज मंगलवार को भी 8% की गिरावट देखी गई और यह शेयर 893 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे।
Adani Group Stock: अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में लगातार छह कारोबारी दिन से गिरावट देखी जा रही है। कंपनी के शेयर में आज मंगलवार को भी 8% की गिरावट देखी गई और यह शेयर 893 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। दरअसल, अमेरिका में सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट के लिए रिश्वत और निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के आरोप के बाद बीते सोमवार को फ्रांस की प्रमुख एनर्जी कंपनी टोटलएनर्जीज ने एक बड़ा ऐलान किया था और कहा था कि वह अडानी समूह की कंपनियों में तब तक कोई नया निवेश नहीं करेगी जब तक कि भारतीय कंपनी के संस्थापक (गौतम अडानी) को रिश्वत के आरोपों से मुक्त नहीं कर दिया जाता। बता दें कि अमेरिका में आरोप के बाद अडानी समूह के लगभग सभी शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि, समूह के अधिकतर शेयर रिकवर कर गए हैं। लेकिन अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में गिरावट बरकार है।
अब अडानी समूह ने क्या कहा?
संकटग्रस्त अरबपति गौतम अडानी के समूह ने मंगलवार को कहा कि फ्रांस की ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टोटलएनर्जीज के समूह में नए निवेश को रोकने के फैसले से परिचालन तथा वृद्धि योजनाओं पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि नए फाइनेंस पर कोई चर्चा जारी नहीं है। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘ हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि टोटलएनर्जीज के साथ किसी नई वित्तीय प्रतिबद्धता पर चर्चा जारी नहीं है।’’ यह 25 नवंबर के टोटलएनर्जीज के बयान पर स्पष्टीकरण था। एजीईएल ने कहा, ‘‘‘ इसलिए प्रेस विज्ञप्ति (जिसके माध्यम से फ्रांसीसी कंपनी ने अपने निर्णय की घोषणा की) का कंपनी के परिचालन या उसकी वृद्धि योजना पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ेगा।’’
क्या है डिटेल
बता दें कि टोटलएनर्जीज उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनियों में सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक है। उसने पूर्व में समूह के नवीकरणीय ऊर्जा उद्यम अडानी ग्रीन एनर्जी लि. और शहरों में गैस वितरण करने वाली यूनिट अडानी टोटल गैस लि. (एटीजीएल) में हिस्सेदारी ली थी। फ्रांस की कंपनी ने सोमवार को कहा था कि उसे अमेरिकी अधिकारियों द्वारा अडानी ग्रीन एनर्जी लि. के लिए सौर ऊर्जा आपूर्ति अनुबंध हासिल करने को लेकर भारतीय अधिकारियों को कथित तौर पर 26.5 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने के मामले में शामिल होने के लिए गौतम अदाणी और दो अन्य अधिकारियों पर आरोप लगाये जाने के मामले का पता चला है। टोटलएनर्जीज ने कहा, ‘‘यह मामला न तो अडानी ग्रीन एनर्जी को निशाना बनाता है, न ही उससे संबंधित किसी कंपनी को।’’ उसने कहा, ‘‘जब तक अडानी समूह के व्यक्तियों के खिलाफ आरोप और उनके परिणाम स्पष्ट नहीं हो जाते, टोटलएनर्जीज अडानी समूह की कंपनियों में निवेश के हिस्से के रूप में कोई नया वित्तीय योगदान नहीं करेगी।’’टोटलएनर्जीज के पास अडानी ग्रीन एनर्जी लि. में 19.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह कंपनी गौतम अडानी की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई है। कंपनी की तीन संयुक्त उद्यम इकाइयों में भी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है।फ्रांस की कंपनी के पास अडानी टोटल गैस लि. में 37.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
बता दें कि अडानी समूह ने अमेरिकी अदालत में लगाये गये आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें पूरी तरह से आधारहीन बताया है। उसने कहा है कि वह मामले में हरसंभव कानूनी कदम उठाएगा। बता दें कि टोटलएनर्जीज ने जनवरी, 2021 में सूचीबद्ध कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लि. में छोटी हिस्सेदारी हासिल की थी। कंपनी में अब उसके पास 19.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है। भारत में नवीकरणीय ऊर्जा में विकास को गति देने की अपनी रणनीति के तहत इसने नवीकरणीय संपत्तियों का संचालन करने वाले तीन संयुक्त उद्यमों (2020 में एजीईएल 23, 2023 में एआरईएल9 और 2024 में एआरईएल 64) में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी भी हासिल की थी।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।