Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़90 percent huge down share of Vodafone Idea Ltd 12 rupees check expert views

90% टूटकर ₹12 आ गया यह शेयर, अभी और गिरेगा भाव!एक्सपर्ट ने कह दी बड़ी बात

  • Vodafone Idea Ltd Share: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) के शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 2% तक लुढ़ककर 12.96 रुपये पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 16 May 2024 04:52 PM
share Share
Follow Us on
90% टूटकर ₹12 आ गया यह शेयर, अभी और गिरेगा भाव!एक्सपर्ट ने कह दी बड़ी बात

Vodafone Idea Ltd Share: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) के शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 2% तक लुढ़ककर 12.96 रुपये पर पहुंच गए थे। मार्च तिमाही नतीजों से पहले कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक, आम चुनाव के बाद जून 2024 में 20 प्रतिशत टैरिफ बढ़ोतरी की उम्मीद के अलावा, दिसंबर 2025 में 10 प्रतिशत के मुकाबले 15 प्रतिशत टैरिफ बढ़ोतरी की योजना बना रही है। ऐसे में कंपनी के शेयरों पर असर पड़ेगा।

क्या है डिटेल?

कोटक ने कहा, "हमारा परिदृश्य विश्लेषण वीआई के लिए एक उच्च जोखिम-इनाम झुकाव का संकेत देता है (बुल-केस एफवी: 23 रुपये; बियर केस 7 रुपये)। हालांकि, दीर्घकालिक पुनरुद्धार अभी भी सरकार के राहत उपायों और प्रतिस्पर्धी तीव्रता में कमी पर निर्भर करता है। हम वोडाफोन आइडिया को बहाल करते हैं 10 रुपये के उचित प्राइस पर बेचें।'' नोट में कहा गया है कि वीआईएल के हालिया फंड जुटाने और संभावित टैरिफ बढ़ोतरी से मध्यम अवधि में शेयर में सुधार होना चाहिए, लेकिन दूरसंचार ऑपरेटर को बड़ी नकदी की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

 

शेयरों के हाल

कंपनी के शेयर पिछले छह महीने में 10% तक गिर गए। इस साल YTD में यह शेयर 22.94% तक टूटा है। सालभर में यह शेयर 85.82% चढ़ा है। साल 2015 में इस शेयर की कीमत 119 रुपये थी। यानी लंबी अवधि में यह शेयर 90% तक टूट चुका है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 18.42 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 6.87 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 87,425.75 करोड़ रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें