बजट के बाद सुस्त शेयर मार्केट में अचानक लौटी तेजी के 5 कारण
- Share Market Highlights: बजट के बाद घरेलू शेयर मार्केट में उछाल के पीछे अमेरिकी टैरिफ नीति में नरमी, आरबीआई की संभावित ब्याज दर कटौती, ग्लोबल मार्केट्स से सकारात्मक संकेत, बजट के बाद निवेशकों की सकारात्मक धारणा और एफआईआई की खरीदारी है।
Share Market Highlights: बजट 2025 के बाद से सुस्त पड़े घरेलू शेयर मार्केट में मंगलवार को रौनक लौट आई। दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी एक झटके में ही 1 महीने के हाई पर पहुंच गए। इस जबरदस्त तेजी का फायदा निवेशकों को हुआ और उन्हें 5.5 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई। इस उछाल के पीछे अमेरिकी टैरिफ नीति में नरमी, आरबीआई की संभावित ब्याज दर कटौती, ग्लोबल मार्केट्स से सकारात्मक संकेत, बजट के बाद निवेशकों की सकारात्मक धारणा और एफआईआई की खरीदारी है।
बीएसई सेंसेक्स 1,397.07 अंक यानी 1.81 प्रतिशत उछलकर एक महीने के उच्चतम स्तर 78,583.81 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 1,471.85 अंक चढ़कर 78,658.59 अंक तक पहुंच गया था। निफ्टी भी 378.20 अंक यानी 1.62 प्रतिशत बढ़कर 23,739.25 अंक पर पहुंच गया, जो इसका एक महीने का उच्चतम स्तर है। व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक 1.35 प्रतिशत उछल गया, जबकि स्मॉलकैप में 1.20 प्रतिशत का लाभ रहा।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला थमा
वैश्विक स्तर पर बने सकारात्मक रुख से भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत और पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला थमा है। उन्होंने एक महीने के बाद खरीदारी की। उन्होंने मंगलवार को 809 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। इससे पहले जनवरी में पूरी तरह से बिकवाल बने हुए थे और करीब 85 हजार करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे थे। फरवरी में भी पांच हजार करोड़ की बिकवाली की थी।
ट्रंप के फैसले का दिखा असर
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने मैक्सिको और कनाडा पर टैरिफ शुल्क लगाने का फैसला किया, जो मंगलवार से लागू होना था। इससे आशंकित वैश्विक बाजारों में सोमवार को गिरावट का रुख देखने को मिला था। भारतीय बाजार शुल्क युद्ध की आशंका से प्रभावित हुए थे और सेंसेक्स में 319 अंक और निफ्टी में 121 अंक की गिरावट आई थी, लेकिन इन देशों के बीच बनी सहमति से शुल्क लगाने के फैसले को फिलहाल एक माह के लिए टाल दिया गया है। इससे वैश्विक बाजारों में फिर रौनक लौटी, जिससे घरेलू शेयर बाजार में भी तेज उछाल देखने को मिला।
इन क्षेत्रों में तेजी का रुख
कैपिटल गुड्स 3.42 प्रतिशत
इंडस्ट्रियल्स 2.59 प्रतिशत
एनर्जी 2.50 प्रतिशत
पावर 2.31 प्रतिशत
बैंकिंग 2.17 प्रतिशत
फाइनेंशियल सर्विसेज 2.00 प्रतिशत
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।