Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़29 companies including tech mahindra axis bank nestle hul will release results today

टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, नेस्ले, HUL समेत 29 कंपनियां आज जारी करेंगी रिजल्ट्स

आज वित्त वर्ष 2025 के चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली कंपनियों में जो बड़े नाम शामिल हैं, उनमें एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलएंडटी टेक्नोलॉजी, टेक महिंद्रा, एम्फेसिस, लॉरस लैब्स, सायेंट, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 07:18 AM
share Share
Follow Us on
टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, नेस्ले, HUL समेत 29 कंपनियां आज जारी करेंगी रिजल्ट्स

अमेरिका-चीन ट्रेड टेंशन कम होने और ग्लोबल टेक शेयरों में तेजी से मार्केट को सपोर्ट मिल रहा है और इस बीच चौथी तिमाही के रिजल्ट का सीजन शुरू हो गया है। इस हफ्ते 100 से ज्यादा कंपनियां (इनमें कई बड़े नाम भी शामिल) 31 मार्च 2025 को खत्म हुए चौथे क्वार्टर (वित्त वर्ष 2025) के नतीजे पेश करेंगी। निवेशक कंपनियों के परफॉर्मेंस, मैनेजमेंट के इंटरव्यू, और भविष्य की योजनाओं पर नजर गड़ाए हुए हैं, क्योंकि ये चीजें शेयरों की कीमतों में उछाल या गिरावट ला सकती हैं।

आज किन कंपनियों के आएंगे नतीजे

आज वित्त वर्ष 2025 के चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली कंपनियों में जो बड़े नाम शामिल हैं, उनमें एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलएंडटी टेक्नोलॉजी, टेक महिंद्रा, एम्फेसिस, लॉरस लैब्स, सायेंट, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स हैं। वहीं दूसरी कंपनियों में आवास फाइनेंसियर्स, आर्टसन इंजीनियरिंग, एलेकॉन इंजीनियरिंग, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, प्राइम सिक्योरिटीज, शांति गियर्स आदि हैं।

ये भी पढ़ें:न अडानी, न अंबानी, इस इंडियन अरबपति ने सबसे अधिक की कमाई
ये भी पढ़ें:17 हफ्ते बाद 80 हजार अंक के पार पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी में भी बड़ा उछाल

शेयर बाजार का हाल

पिछले दिन (23 अप्रैल) में निफ्टी 0.63% चढ़कर 24,319.35 पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट के अच्छे संकेतों और IT-ऑटो सेक्टर की तेजी के चलते ये उछाल आया, हालांकि बैंक निफ्टी में गिरावट रही।

एनालिस्ट्स की राय

1. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नंदीश शाह कहते हैं, "निफ्टी के लिए तत्काल रेजिस्टेंट 24,545 पर दिख रही है (ये 26,277 से 21,743 तक की गिरावट का 61.8% रिट्रेसमेंट है)। सपोर्ट अब 24,072 तक बढ़ गया है।"

2. बजाज ब्रोकिंग के मुताबिक, बैंक निफ्टी को 54,000-53,500 के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है।

3. जियोजीत के विनोद नायर कहते हैं, "IT सेक्टर के अच्छे रिजल्ट्स और पॉजिटिव बयानों से मार्केट में तेजी है, लेकिन फाइनेंसियल शेयरों में प्रॉफिट बुकिंग दिख रही है। क्रूड की बढ़ती कीमतें और Q4 के मिक्स्ड रिजल्ट्स की वजह से मार्केट में कुछ कंसॉलिडेशन हो सकता है।"

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें