₹79093 में बिक रहा 22 कैरेट सोना, आज चांदी ने लगाई 905 रुपये की छलांग
- Gold Silver Price Today 6 March: आज भी सोने-चांदी के भाव में तेजी है। 24 कैरेट सोना 86346 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं, चांदी के रेट में 905 रुपये का उछाल आया 22 कैरेट गोल्ड 79093 रुपये पर पहुंच गया।

Gold Silver Price Today 6 March: शादियों का यह सीजन बीतने में केवल दो दिन रह गए हैं। इसके बावजूद आज भी सोने-चांदी के भाव में तेजी है। 24 कैरेट सोना बुधवार के बंद भाव 86300 रुपये के मुकाबले आज महज 46 रुपये महंगा होकर 86346 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं, चांदी के रेट 905 रुपये का उछाल आया और 96898 रुपये प्रति किलो पर खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर 42 रुपये चढ़कर 79093 रुपये पर खुला।
सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।
आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी 46 रुपये महंगा होकर 86000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। 18 कैरेट का भाव भी 35 रुपये तेज होकर 64760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 48 रुपये ऊपर 50512 रुपये पर पहुंच गई है।
चार दिन में चांदी 3418 रुपये महंगी
4 दिन में सोना 1290 रुपये और चांदी 3418 रुपये महंगी हो चुकी है। एक और दो मार्च को शनिवार-रविवार होने के कारण आईबीजेए रेट जारी नहीं करता है। 28 फरवरी को सोने का भाव 85056 रुपये था। जबकि चांदी की कीमत 93480 रुपये।
साल 2025 में अब तक सोना 10606 रुपये और चांदी 10881 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
एमसीएक्स पर क्या है भाव
अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ फ्लेयर के कारण आर्थिक अनिश्चितता के बाद गुरुवार को सुबह के सत्र के दौरान सोने की कीमतों में कुछ खरीदारी देखी गई। MCX सोने का भाव आज ₹86,077 पर खुला और सुबह के शुरुआती सौदों में ₹86,089 के इंट्राडे हाई को छू गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोने की कीमत 2,922 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई, जबकि COMEX सोने की कीमत 2931 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस थी।