Hindi Newsब्रांड स्टोरीज़ न्यूज़To prevent road accidents, Road Safety Force will keep an eye on Red Zone in Punjab through CCTV

सड़क दुर्घटना को रोकनेके लिए पंजाबमें रेड जोन पर सीसीटीवीसे नजर रखेगीसड़क सुरक्षा फोर्स

पंजाब में सड़क हादसों को रोकने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सड़क सुरक्षा बल बनाया है। यह बल सड़क हादसों में घायलों को तुरंत मदद पहुंचाएगा और दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों पर नजर रखेगा।

Diya T Raina लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना को रोकनेके लिए पंजाबमें रेड जोन पर सीसीटीवीसे नजर रखेगीसड़क सुरक्षा फोर्स

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान वालीसरकार की अगुवाईमें सड़क हादसोंको रोकने केलिए सड़क सुरक्षाफोर्स का गठन किया. सड़कहादसों में कई लोगों कीजान चली जातीहै. ऐसे हादसोंको रोकने, घायलोंको तुरंत स्वास्थ्यसेवाएं प्रदान करनेऔर सड़क दुर्घटनाकी दृष्टि सेरेड जोन पर नजर रखनेका काम सड़कसुरक्षा फोर्स द्वाराकिया जाता है.

रेड जोन मेंइन जिलों कोरखा

सड़क दुर्घटनाओं की दृष्टीसे पंजाब सरकारने पांच जिलोंको रेड जोन में रखाहै. इन जिलोंमें श्री फतेहगढ़साहिब, रूपनगर, पटियाला, साहिबजादा अजीत सिंहनगर और शहीद भगत सिंहनगर शामिल हैं.

सड़क सुरक्षा फ़ोर्स केद्वारा लगभग 5500 किलोमीटरलम्बी सड़क की निगारानी रखी जाएगी. फ़ोर्स को आधुनिकउपकरणों से लैस गाड़ियाँ दी गई है. जिनमें 116 टोयोटा हिल्क्स और 28 स्कोर्पियोशामिल हैं. फ़ोर्समें लगभग 5000 कर्मचारीफिल्ड पर तैनातरहते हैं.

फ़ोर्स के कर्मचारियोंको दी जा रही ट्रेनिंग

सड़क सुरक्षा फ़ोर्स मेंशामिल सभी कर्मचारियोंको तैनाती सेपहले ट्रेनिंग दीजा रही है. ताकि वेअपना काम अच्छेसे करें और सड़क हादसोंको कम करने का सरकारका लक्ष्य हासिलहो सके. उन्हेंसिखाया जाता है कीसड़क दुर्घटना मेंघायलों को कैसे प्राथमिक उपचार दियाजाए. कैसे जल्दसे जल्द उन्हेंस्वास्थ्य सेवाएं दीजाए ताकि लोगोंकी बहुमूल्य जानको या जा सके.

फ़ोर्स के गठनके बाद सड़क हादसों में 25 फीसदी की कमीआई है. इतनाही नहीं सड़कहादसों में जान गवाने वालेलोगों की संख्यामें 45.5 प्रतिशत कम हुई है.

लक्ष्य हासिल करनेके लिए ऑडिट

पंजाब के मुख्यमंत्रीभगवंत सिंह मानने सड़क हादसेमें होने वालीमृत्यु की संख्याको 50 फीसदी कमकरने का लक्ष्यरखा है. जिसकेलिए काम कियेजा रहे हैं. ऐसी जगह को सड़क दुर्घटनाओंके लिए जिम्मेदारहै उन्हें ब्लैकस्पाट में गिनकरउन्हें ठीक करवायाजा रहा है. इसके अलावाराज्य सरकार नेब्लैक स्पाटों कोसही समय में चिन्हित करके उन्हेंठीक करने के लिए ऑडिटकरने के लिए भी आदेशदिए हैं.

(This article was produced in partnership with the Punjab Government)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें