Hindi Newsबिहार न्यूज़When he refused to take a rickshaw he was killed DM fugitive bodyguard had murdered toto driver

रिक्शा ले जाने से मना किया तो मार डाला; डीएम के भगोड़े बॉडीगार्ड ने की थी टोटो चालक की हत्या

नालंदा जिले में टोटो ड्राइवर की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। राजू की हत्या बिहार पुलिस के भगोड़े जवान ने सिर्फ इसलिए कर दी थी, क्योंकि चालक ने दोबारा गांव जाने से इनकार कर दिया था। इस बात से नाराज आरोपी अनिल यादव ने उसे गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

sandeep हिन्दुस्तान, नालंदाTue, 21 Jan 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
रिक्शा ले जाने से मना किया तो मार डाला; डीएम के भगोड़े बॉडीगार्ड ने की थी टोटो चालक की हत्या

नालंदा जिले में टोटो चालक की हत्या का खुलासा पुलिस ने महज चार घंटे के भीतर कर दिया है। हत्या का आरोपी बिहार पुलिस का भगोड़ा जवान अनिल यादव है। जिसने टोटो चालक की सिर्फ इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी। क्योंकि उसने दोबारा गांव रिक्शा ले जाने से मना किया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी मधुबनी जिला पुलिस बल का जवान था । साल 2016 में डीएम का बॉडीगार्ड रहते एक छात्रा से दुष्कर्म के बाद हथियार समेत भाग निकला था । हालांकि नालंदा पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर मधुबनी पुलिस के हवाले कर दिया गया था।

करीब 3 साल तक जेल में रहने के बाद बेल पर छूटा था। अप्रैल 2019 में नालंदा थाना क्षेत्र के केवय गांव निवासी दुग्ध संग्रहकर्ता से मामूली विवाद में दोस्तों के संग मिलकर गोली मार दी थी हालांकि गोली लगने के बाद वो बाल-बाल बच गया था।राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि टोटो चालक की हत्या करने के बाद इधर-उधर भागने के बाद देर रात आरोपी घर आया था।

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय की हत्या, 5 लाख लूटकर भागे बदमाश

इस दौरान पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया, उसके पास से एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ। जबकि उसकी निशानदेही पर घर के पुआल के नीचे छिपाकर रखे गए एक और हथियार और पांच कारतूस को भी बरामद किया गया है। स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषी को जल्द से जल्द सदा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। छापेमारी टीम में नालंदा थाना प्रभारी निशि कुमार के अलावा बेन ,छबीलापुर, सिलाव थाना पुलिस की टीम शामिल थी

ये भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, ट्रेन पकड़ प्रेमी से मिलने पहुंची युवती का गैंगरेप

क्या था मामला

नालंदा थाना क्षेत्र के पकड़ीसराय निवासी सिद्धि गोप का 35 वर्षीय पुत्र राजू कुमार सोमवार को ममूराबाद गांव से सीमेंट अनलोड कर लौट रहा था । इसी दौरान आरोपी ने गोविंदपुर पुल के पास दोबारा गांव चलने को कहा, लेकिन राजू ने इनकार कर दिया, इसके बाद आरोपी ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें