Hindi Newsबिहार न्यूज़Waiting for Nitish green signal son Nishant may enter JDU after Holi

नीतीश के ग्रीन सिग्नल का इंतजार, होली के बाद बेटे निशांत की जेडीयू में हो सकती है एंट्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की जेडीयू में जल्द एंट्री हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक राजनीति से दूर रहे वाले निशांत की सक्रिय राजनीति में आने की मांग पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से हो रही है। ऐसे में अब नीतीश कुमार की हरी झंडी दिखाने का इतंजार है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 26 Jan 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश के ग्रीन सिग्नल का इंतजार, होली के बाद बेटे निशांत की जेडीयू में हो सकती है एंट्री

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की जल्द जेडीयू में एंट्री हो सकती है। जेडीयू के सूत्रों के मुताबिक होली के बाद उनके सक्रिय राजनीति में शामिल होने की संभावना है। सिर्फ नीतीश कुमार से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। मुख्यमंत्री के करीबी जदयू सूत्रों ने बताया कि निशांत कुमार को राजनीति में प्रवेश कराने की मांग पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से लगातार बढ़ रही है।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल से जेडीयू में निशांत का नाम चर्चा में है। जदयू कार्यकर्ता उन्हें पार्टी में शामिल करने की डिमांड कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर पार्टी के वरिष्ठ नेता इस मामले को ज्यादा तरहीज नहीं दे रहे हैं। निशांत कुमार का नाम वक्त-वक्त पर चर्चा में बना रहता है। लेकिन जदयू के वरिष्ठ नेता इस मामले पर बोलने से भी परहेज कर रहे हैं।

हाल ही में निशांत कुमार अपने पिता नीतीश कुमार के साथ स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने अपने गृहनगर बख्तियारपुर गए थे। इस दौरान उन्होने मीडिया से बातचीत में कहा था कि पिता जी ने अच्छा काम किया है, उन्हें जरुर वोट दें और दोबारा मुख्यमंत्री बनाएं। बिहार की जनता के साथ पार्टी के लिए भी उनकी ये सार्वजनिक अपील थी। इससे पहले आखिरी बार साल 2015 में उन्हें पिता नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में देखा गया था।

ये भी पढ़ें:पिता जी ने अच्छा काम किया है,उन्हें वोट दें; बेटे निशांत की CM नीतीश के लिए अपील

वहीं निशांत कुमार के बयान पर जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने उनके राजनीति में शामिल होने के बारे में कुछ संकेत दिए थे। उन्होने कहा था कि हम उनके (निशांत के) बयान का स्वागत करते हैं। उन्हें मौजूदा सरकार की अच्छी समझ है। वहीं निशांत के राजनीति में आने के सवाल पर कहा था कि ऐसे प्रगतिशील विचारों वाले युवाओं का राजनीति में स्वागत है, सही समय पर फैसला लिया जाएगा। हालांकि जेडीयू ने आधिकारिक तौर पर इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि पार्टी के एक नेता ने ये जरूर कहा कि अभी भी देर नहीं हुई है। हमें भविष्य के लिए निशांत कुमार को जदयू में लाने की जरूरत है। जिसके बाद निशांत कुमार के जदयू में एंट्री की अटकलें तेज हो गई हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें