Hindi Newsबिहार न्यूज़Uncontrolled Innova car ran over several people in Patna 3 in critical condition drunk driver in custody
पटना में बेकाबू इनोवा ने कई लोगों को रौंदा, 3 की हालत गंभीर, हिरासत में टल्ली ड्राइवर
पटना के कोतवाली इलाके में एक बेकाबू इनोवा कार ने कई लोगों और गाड़ियों में टक्कर मार दी। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। 3 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि 6 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 27 April 2025 10:10 PM

पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। कोतवाली इलाके में नेहरू मार्ग पर तेज रफ्तार इनोवा ने कई लोगों और गाड़ियों में टक्कर मार दी। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। हालांकि अभी तक 6 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि 3 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले में शराब के नशे में गाड़ी चला रहे चालक को हिरासत में ले लिया गया है। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि गाड़ी सड़क पर ही पलट गई। जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक कार छड़ कारोबारी की है। जो उसका बेटा चला रहा था। इस घटना में चालक भी घायल हुआ है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।