Hindi Newsबिहार न्यूज़Timing of all schools of Patna has become same applicable till January 31 Know what time it will open and close

कल से खुल रहे पटना के सभी स्कूल, एक हुई टाइमिंग; जानें कब खुलेंगे-बंद होंगे

ठंड में सुधार के बाद पटना के सभी स्कूलों की टाइमिंग एक कर दी गई है। अब सुबह 9 बजे से साढ़े तीन बजे तक स्कूल संचालित होंगे। ये टाइमिंग फिलहाल 31 जनवरी तक लागू की गई है। इससे पहले 25 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूल बंद थे।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 26 Jan 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
कल से खुल रहे पटना के सभी स्कूल, एक हुई टाइमिंग; जानें कब खुलेंगे-बंद होंगे

राजधानी पटना के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की टाइमिंग एक कर दी गई है। सभी स्कूल अब सुबह 9 बजे से साढ़े तीन बजे तक ही खुलेंगे। ये टाइमिंग 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगी। मौसम को सुधार को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। आपको बता दें इससे पहले पटना में 8वीं तक के स्कूल ठंड के चलते 25 जनवरी तक बंद थे। अब 27 जनवरी से सभी विद्यालयों का संचालन होगा।

शीत लहर के चलते पटना में जनवरी महीने में कई बार 8वीं तक के स्कूल बंद हो चुके हैं। फिलहाल सोमवार (27 जनवरी) से अब सभी स्कूलों को खोल दिया गया है। पटना में ठंड का असर थोड़ा कम हुआ है। दोपहर के वक्त धूप खिलने की वजह से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत भी मिल रही है। रविवार की सुबह बिहार के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहा। इसके अलावा लोगों को ठंड का एहसास भी हुआ।

मौसम विभाग के मुताबिक अगरे चार दिनों के दौरान राज्य के तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। हालांकि, इसके बाद न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, मधुबनी और दरंभगा जिले में एक या दो स्थानों पर शीत दिवस की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें