Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsVillagers Protest Conversion of Bhaptiyahi Middle School to Lalit Kosi Victim Higher Secondary School

स्कूल को पीएम श्री योजना में परिवर्तित करने पर विरोध

सरायगढ़ के ग्रामीणों ने ललित कोसी पीड़ित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनैनिया बलथरवा को पीएम श्री योजना के तहत भपटियाही मिडिल स्कूल में परिवर्तित करने का विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि यह विद्यालय उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलTue, 25 Feb 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
 स्कूल को पीएम श्री योजना में परिवर्तित करने पर विरोध

सरायगढ़, निज संवाददाता। मिडिल स्कूल भपटियाही के तीन कमरे में चल रहे ललित कोसी पीड़ित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनैनिया बलथरवा को पीएम श्री योजना के तहत परिवर्तित करने का ग्रामीण विरोध जता रहे हैं। इसको लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने बैठक की। इसकी अध्यक्षता मुखिया विजय कुमार यादव ने की। ग्रामीणों का कहना है कि ललित कोसी पीड़ित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनैनिया बलथरवा बनैनिया पंचायत का विद्यालय है जो साल 2012 में बाढ़ से विस्थापित होकर मिडिल स्कूल भपटियाही के तीन कमरे में संचालन किया जाने लगा। इसके बाद पीएम श्री योजना के तहत मिडिल स्कूल भपटियाही को ललित कोसी पीड़ित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनैनिया बलथरवा में परिवर्तन करने को लेकर ग्रामीणों ने गुस्सा है। ग्रामीणों का कहना है कि मिडिल स्कूल भपटियाही में 450 छात्र-छात्राओं का नामांकन है। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्कूल भपटियाही पंचायत का है। इसमें बनैनियां पंचायत के ललित कोसी पीड़ित उच्च माध्यमिक विद्यालय के नाम से शिफ्ट करना गलत है। मिडिल स्कूल भपटियाही से ललित कोसी पीड़ित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनैनिया बलथरवा को अविलंब हटाकर बनैनिया पंचायत के किसी मिडिल स्कूल में परिवर्तन करने की मांग जिला प्रशासन से की है। मौके पर नारायण रजक, चंदन मोदी, अरुण महतो, बबलू महतो, धर्मेन्द्र कुमार, प्रेम कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें