स्टेडियम दौड़ने जा रहे युवक को ट्रक ने रौंदा
सुपौल में सड़क दुर्घटनाओं की एक श्रृंखला में, एक बाइक सवार युवक और एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मिथिलेश कुमार की ट्रक की टक्कर से मौत हुई, जबकि पीतांबर यादव को भी तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला। दोनों मामलों...

सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के गौरवगढ़ नहर के पास बाइक सवार युवक को अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी। हादसे में हरदी पूरब के लक्ष्मीनिया वार्ड 10 निवासी मिथिलेश कुमार (26 वर्ष) की मौत हो गई। मृतक के भाई अखिलेश कुमार राम ने बताया कि मिथिलेश होमगार्ड बहाली में दौड़ की प्रैक्टिस के लिए लक्ष्मीनिया से रोज जिला मुख्यालय स्थित आउटडोर स्टेडियम जा रहा था। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे हादसे में घायल होने की सूचना मिली। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के लिए दरभंगा ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक के भाई अखिलेश ने बताया कि मिथिलेश के वर्दी पहनने का सपना अधूरा ही रह गया । मुखिया प्रतिनिधि धर्मपाल शोक संतृप्त परिवार से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया। उधर, सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पत्नी शांति देवी कि शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल, भर्ती: त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिध। कुमारखंड-जदिया मार्ग में जदिया वार्ड 15 में वाहन की ठोकर से पैदल जा रहे एक बुजुर्ग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही जदिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जख्मी बुजुर्ग को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जख्मी की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के जदिया वार्ड 15 निवासी 70 वर्षीय रघुवीर साह के रूप में हुई है। जख्मी के परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग कुछ जरूरी सामान खरीदकर पैदल अपने घर आ रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी। सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत,बेटे की हालत गंभीर: प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। सुरजापुर पंचायत में मंगलवार देर शाम तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में 60 वर्षीय बलराम चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा 27 वर्षीय नारायण चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। रात में ही पीएचसी लाया। प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। बलराम अपने बेटे नारायण के साथ गुदरी हाट से पैदल घर लौट रहे थे। इसी दौरान सुरजापुर से प्रतापगंज की ओर जा रही तेज गति की बाइक ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोग दोनों को पीएचसी लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने बलराम को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि मृतक के परिजनों ने आवेदन देकर पोस्टमार्टम से इंकार किया है। बताया जाता है कि बलराम के रिश्तेदार तुलसी चौधरी की भी 10 दिन पहले हादसे में मौत हुई थी। अब ठीक 10 दिन बाद बलराम की भी सड़क हादसे में जान चली गई थी। ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, मातम: सुपौल। सदर थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे 66 सुपौल-सिंहेश्वर रोड में तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को कुचल दिया। गंभीर रूप से जख्मी बुजुर्ग की अस्पताल लाने के क्रम में मौत हो गई। मृतक की पहचान कुम्हेट वार्ड 11 निवासी पीतांबर यादव (77) के रूप में हुई। घटना मंगलवार देर शाम की है। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद सब परिजनों को सौंप दिया। सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया की परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।