Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsSwachhata Survekshan Campaign Launch in Supaul Central Team to Assess Cleanliness and Waste Management

स्वच्छता रैंकिंग को आएगी सेंट्रल टीम

सुपौल में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान शुरू हो गया है। केंद्रीय टीम नगर निकाय क्षेत्र के वार्डों में स्वच्छता का आकलन करेगी। नागरिकों से फीडबैक लिया जाएगा और कचरा प्रबंधन की स्थिति की जांच की जाएगी। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलWed, 26 Feb 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
 स्वच्छता रैंकिंग को आएगी सेंट्रल टीम

सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान शुरू हो गया है। जिले के सभी नगर निकाय क्षेत्र के वार्डों में स्वच्छता का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीम आएगी। वार्ड वासियों से जमीनी हकीकत जानने के लिए सर्वे किया जाएगा। नगर क्षेत्र के आम नागरिकों से फीडबैक लिया जाएगा। इसके लिए सिटिजन फीडबैक पोर्टल भी सरकार ने खोला है। साथ ही सर्वेक्षण टीम शहर का दौरा कर सभी वार्डों में स्वच्छता और कचरा प्रबंधन का मूल्यांकन करेगी। स्वच्छता रैंकिंग को लेकर स्वच्छ भारत मिशन के केंद्रीय टीम के आगमन को लेकर नगर निकाय प्रशासन की ओर से भी तैयारी शुरू कर दी गई है। सर्वेक्षण टीम शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर स्वच्छता की हकीकत को जानेगी। इस दौरान केंद्रीय टीम शहर वासियों का फीडबैक लेने के साथ-साथ भौतिक पड़ताल भी करेगी। फीडबैक सीधे प्रश्न कर तथा पोर्टल के माध्यम से लिए जाएंगे। भौतिक निरीक्षण के क्रम में शहर के कचरा प्रबंधन की स्थिति, जन शिकायतों का समाधान, स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण, सार्वजनिक शौचालय, कचरा प्रबंधन केंद्र, नाला व सीवर की स्थिति को देखा जाएगा। स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत मिलने वाले अंकों पर नगर निकाय का मूल्यांकन किया जाएगा।किशोर से भी इस बार पूछे जाएंगे सवाल: ऑनलाइन फीडबैक के अलावा ऑफलाइन स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में सर्वे कर्मी 15 वर्ष के किशोर, युवाओं एवं बुजुर्गों से भी सवाल पूछेंगे। कूड़ा उठाने की स्थिति, सूखा एवं गीला कूड़ा अलग करने, शौचालय की जानकारी के लिए गूगल टॉयलेट लोकेटर के इस्तेमाल, आसपास की सफाई, घर में खाद बनाने की जानकारी, घर से निकले टूटे एवं पुराने खिलौने, कपड़े एवं जूते को फिर से इस्तेमाल करने की जानकारी, स्वच्छता सर्वेक्षण में भागीदारी, 60 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों से पहले की तुलना में सफाई की स्थिति, कचरा संग्रहण की व्यवस्था विषय पर सवाल किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें