आतंकी व नक्सलियों के खात्मे को 33 जवान तैयार
नर्मिली, हन्दिुस्तान टीम। एसएसबी प्रशक्षिण केन्द्र आसनपुर कुपहा में शनिवार को 9वें बेसिक रक्रिूट

नर्मिली, हन्दिुस्तान टीम। एसएसबी प्रशक्षिण केन्द्र आसनपुर कुपहा में शनिवार को 9वें बेसिक रक्रिूट ट्रेनिंग कोर्स (बीआरटीसी)का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में 24 सप्ताह के प्रशक्षिण के बाद 33 जवान पासआउट हुए। डीआईजी संजय कुमार शर्मा ने परेड की सलामी ली और नव प्रशक्षिुओं के आत्मबल, अनुशासन और उत्साह की सराहना की। उन्होंने कहा कि तैयार जवान अब आतंकवाद और नक्सलवाद के खात्मे के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह प्रशक्षिण 30 अक्टूबर को प्रारंभ हुआ था। इसमें देश के 11 राज्यों से आए 33 प्रशक्षिुओं ने भाग लिया। प्रशक्षिण में हरियाणा और राजस्थान से 7-7, उत्तर प्रदेश से 6, महाराष्ट्र 5, मध्य प्रदेश से 2 और आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और केरल से एक-एक जवान शामिल थे। बताया कि परेड में भाग लिए जवान शैक्षणिक दृष्टिकोण से 4 स्नातक, 20 इंटरमीडिएट और 9 मैट्रिक पास जवानों ने प्रशक्षिण पूरा किया है। इनमें 9 कांस्टेबल और 24 हेड कांस्टेबल शामिल हैं। अधिकतर जवानों की उम्र 30 वर्ष से कम है। यह जवान तेजपुर, सिलीगुड़ी, गुवाहाटी, पटना, लखनऊ और इफएचक्यू नई दल्लिी के विभन्नि फ्रंटियर्स से चयनित हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।