Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsNew Sub-Registrar Office Ready in Veerpur Registration Services to Begin Soon

रजिस्ट्री ऑफिस बनकर तैयार

वीरपुर में अवर निबंधन कार्यालय का निर्माण पूरा हो गया है। डीएम कौशल कुमार ने निरीक्षण किया और जल्द ही निबंधन कार्य शुरू होने की बात कही। यह कार्यालय बसंतपुर प्रखंड के पंचायतों के जमीन खरीद और बिक्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 23 Feb 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
रजिस्ट्री ऑफिस बनकर तैयार

बसंतपुर। वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित अवर निबंधन कार्यालय अब बन कर तैयार हो गया है। मंगलवार को डीएम कौशल कुमार ने अवर निबंधन कार्यालय के निर्माण को लेकर निरीक्षण किया था। वहीं बुधवार को जिला प्रशासन की दो सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया और जल्द ही इस कार्यालय में निबंधन कार्य शुरू होने की बात कही थी। बता दें कि सीएम के प्रगति यात्रा के दौरान वीरपुर में निबंधन कार्यालय की घोषणा की थी। इसके बाद डीएम कौशल कुमार ने लगातार वीरपुर का भ्रमण किया और नए भवन के निर्माण से पहले पुराने अनुमंडल कार्यालय भवन में ही तत्काल निबंधन कार्यालय बनाये जाने की बात कही थी और इसके लिए राशि भी स्वीकृत कर दी गई। निबंधन कार्यालय में शुरुआती दौर में बसंतपुर प्रखंड से जुड़े विभिन्न पंचायतों के जमीन खरीद और बिक्री का कार्य किया जाएगा। अब लोगों को निबंधन कार्यालय के उद्घाटन का इंतजार है। लोगों का कहना है कि वीरपुर में अवर निबंधन कार्यालय खुलने से लोगों को सुविधा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें