Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsLarge Crowd Attends Bhagwat Mahapuran Katha in Supaul Spiritual Teachings by Shri Vatsji Maharaj

जब धरती पर पाप व अत्याचार बढ़ता है तो भगवान लेते हैं अवतार

सुपौल के हरदी पश्चिम पंचायत में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का चौथा दिन श्रद्धालुओं से भरा रहा। अयोध्या के कथा व्यास श्रीवत्सजी महाराज ने पाप और अत्याचार के बारे में बताया और धर्म की रक्षा के लिए भगवान...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलTue, 25 Feb 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
 जब धरती पर पाप व अत्याचार बढ़ता है तो भगवान लेते हैं अवतार

सुपौल, एक संवाददाता। सदर प्रखंड के हरदी पश्चिम पंचायत के वार्ड 6 विशनपुरनाथ महादेव मंदिर परिसर में चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के चौथे दिन प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अयोध्या से आए कथा व्यास श्रीवत्सजी महाराज ने कहा कि जब धरती पर पाप अत्याचार बढ़ जाता है तब भगवान मनुष्य के शरीर धारण कर इस धरा धाम में आते हैं और अत्याचारियों का संहार कर धर्म की रक्षा करते हैं। कहा कि इस देश का नाम भारत श्री भरत जी महाराज के नाम और प्रभाव के कारण पड़ा जहां भारत भूमि में तीन महा प्रतापी भरत हुए हैं। एक ऋषभदेव नंदन भरत, दूसरे दुष्यंत शकुंतला नंदन भरत और तीसरा कैकेई नंदन भरत इन्हीं तीनों के प्रताप से ही देश का नाम भारत नाम पड़ा, जबकि पहले इस देश का नाम अजनाभखंड था। उन्होंने कहा कि भगवत नाम में वह शक्ति है कि अजामिल जैसे पापी का भी उद्धार कर दिया। उन्होंने कहा कि अपने बल और धन का कभी अहंकार नहीं करना चाहिए। श्रीवत्सजी ने वामन भगवान और राजा बलि की कथा सुनाते हुए कहा कि राजा बलि ने परमात्मा के चरणों में अपना सर्वस्व समर्पण कर दिया तब भगवान की कृपा हुई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें