Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsInvestigation Ordered Against Kishanpur CO for Misconduct in Land Records

सीओ व कर्मचारी पर लगे आरोपों की होगी जांच

सुपौल, निज संवाददाता। किशनपुर सीओ और कर्मचारी शिशुपाल राम के खिलाफ दाखिल-खारिज और परिमार्जन

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलTue, 18 Feb 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
सीओ व कर्मचारी पर लगे आरोपों की होगी जांच

सुपौल, निज संवाददाता। किशनपुर सीओ और कर्मचारी शिशुपाल राम के खिलाफ दाखिल-खारिज और परिमार्जन में मनमानी करने की शिकायत की जांच करने का निर्देश राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव ने डीएम को दिया है। सीओ और कर्मचारी के विरुद्ध शिकायत की जांच कराने की मांग विधान पार्षद डॉ. अजय कुमार सिंह ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को पत्र लिखकर की थी। विधान पार्षद ने बताया कि किशनपुर के सीओ और कर्मचारी शिशुपाल राम के विरुद्ध दाखिल-खारिज में आमजनों से आर्थिक भयादोहन और परिमार्जन में अनावश्यक देरी की शिकायतें लगातार मिल रही थी। उन्होंने बताया कि किशनपुर अंचल प्रशासन और कर्मचारी द्वारा भूमि परिमार्जन के आवेदन को महीनों रोक कर रखा जाता है। रैयतों द्वारा बार-बार शिकायत की जा रही थी। जिला प्रशासन अगर छह महीने के दाखिल-खारिज, परिमार्जन और अन्य आवेदन की जांच करेगी तो बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के सबूत मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें