Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsHeightened Security Alerts After Terror Attack on Tourists in Pahalgam J K

पहलगाम हमले के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद देश ने सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट रहने को कहा है। नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है और संदिग्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलThu, 24 April 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर

सुपौल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद देश ने आंतरिक सुरक्षा के मोर्चे पर कमर कस ली है। आनन-फानन में अलर्ट जारी कर देशवासियों को सुरक्षा को लेकर सतर्क कर दिया गया तो एजेंसियों को सक्रिय करने की भी पहल की गयी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हमले के बाद सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। गृह मंत्रालय के अलर्ट के बाद जिले में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। सूत्रों की मानें तो सभी जिलों में संदग्धिों पर नजर रखने को कहा गया है। वहीं नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ाई गई है। साथ ही प्रमुख धार्मिक स्थलों, पर्यटन केंद्रों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, हवाई अड्डों आदि की निगरानी बढ़ा दी गई है। एसपी शैशव यादव ने बताया कि जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट होकर चौकसी बरत रही है। एसएसबी जवानों के साथ समन्वय बनाकर सीमावर्ती इलाकों में भी पुलिस कड़ी नजर रख रही है। संदग्धिों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

एसएसबी ने इंटेलिजेंस को किया एक्टिव, पेट्रोलिंग शुरू: जम्मू-कश्मीर में टूरस्टि पर हुए आतंकी हमले के बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा नेपाल बॉर्डर पर भी अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी पूरी तक चौकन्ना हो गई है। एसएसबी ने अपने इंटेलिजेंस को भी एक्टिव कर दिया है। इसके साथ सीसीटीवी की मॉनिटरिंग को भी सख्त कर दिया गया है। मुख्य सड़क और टेक्नोलॉजी बेस्ट सर्विलांस को पूरे बॉर्डर पर बढ़ा दिया गया है। कोसी नदी में भी मोटर बोट से पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है। साथ ही चौकियों पर सख्ती बरती जा रही है।

सभी आउटपोस्ट अधिकारियों को सतर्क किया गया: समस्तीपुर मंडल के रेलवे आरपीएफ कमांडेंट एएसए जानी ने बताया कि सभी स्टेशनों पर गिनरानी बढा दी गई है। आरपीएफ जवानों को चौकसी बरतने के नर्दिेश दिये गये हैं। ट्रेनों में पेट्रोलिंग भी चुस्त दुरूस्त कर दिया गया है। रेलवे आउटपोस्ट के अधिकारियों को अलर्ट मोड में रखा गया है। रेल यात्रियों से संदग्धिों और लावारिस सामान की सूचना आरपीएफ हेल्पलाइन 182 पर देने की अपील की है।

भारत आने वाले व्यक्ति पर रखी जा रही विशेष नजर: इंडो-नेपाल खुली सीमा होने के कारण पेट्रोलिंग एक बड़ी चुनौती है। टेरर अटैक के बाद नेपाल से भारत की सीमा में आने वाले हर व्यक्ति और संदग्धि सामान पर जवान विशेष नजर रख रहे हैं। तलाशी और सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है।

भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी का सख्त पहरा: नर्मिली, निज प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों द्वारा की गई नृशंस हत्या के बाद से इंडो-नेपाल की खुली सीमा पर एसएसबी जवानों व सीमावर्ती थाना की पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। एसएसबी, पुलिस व खुफिया एजेंसी सीमा के साथ-साथ कोसी के जल मार्ग पर पैनी नजर रखी जा रही है।

एसएसबी सभी आने-जाने वाले लोगों को आधार कार्ड देखने के बाद और वाहनों की तलाशी के बाद ही प्रवेश करने दिया जाता है। कुनौली बॉर्डर ओपी वन एसएसबी चेक पोस्ट, पाया किनारे ओपी टू चेक पोस्ट, राजपुरा चेक पोस्ट और न्योर चेक पोस्ट पर नेपाल की ओर से आने-जाने वाले वाहनों को सीमा चेक पोस्ट पर रोक कर तलाशी ली जा रही है। हर आने-जाने वाले की सामानों की तलाशी और आधार कार्ड और नागरिकता देखकर ही आने-जाने दिया जा रहा है। एसएसबी सूत्रों की माने तो पहलगाम में नर्दिोष लोगों की हुई हत्या के बाद से सीमा पर तैनात जवानों को हाई अलर्ट कर दिया गया हैं। सीमा पर जवान पूरी तरह से सतर्क हैं। 24 घंटे जवान सीमा पर आने जाने-वालों की जांच की जा रही है। कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि पहलगाम में हुई घटना के बाद सभी जवानों को अलर्ट कर दिया गया है। लोगों की तलाशी के साथ पहचान पत्र दिखाने के बाद ही आने जाने दिया जा रहा हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें