किशनपुर: अगलगी में चार घर जलकर हुए राख
किशनपुर के सुखासन पंचायत के वार्ड 15 में शुक्रवार सुबह पांच बजे आग लगने से तीन परिवार के चार घर जल गए। आग लगने से चार मवेशियों की भी मौत हुई और चार लाख से अधिक का सामान नष्ट हो गया। घटना की सूचना...

किशनपुर, एक संवाददाता। सुखासन पंचायत के वार्ड 15 में शुक्रवार की सुबह पांच बजे आग लगने से तीन परिवार के चार घर जल गए। आग में झुलसने से चार मवेशियों की भी मौत हो गई। अगलगी में चार लाख से अधिक के सामान जल गए। गुरुवार की सुबह ननकी खातून के आवासीय घर में अचानक आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने पड़ोस के रवीना खातून और मो. रोजित साफी के घरो को अपने आगोश में ले लिया। लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। बाद में दमकल के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक चार घर सहित सारा सामान जल गए थे। अगलगी में ननकी खातून के एक घर, रवीना खातून के एक घर और रोजित साफी के दो घर जल गए। सीओ सुशीला कुमारी ने बताया कि क्षति का आकलन कर पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।