सुपौल : हादसे में मौत के बाद वाहन में लगाई आग
किशनपुर के राजपुर पंचायत के नेमनमा उप स्वास्थ्य केंद्र के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में मो. अली की मौत हो गई और मो. सुभान साफी गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने चालक...

किशनपुर (सुपौल), एक संवाददाता। राजपुर पंचायत के नेमनमा उप स्वास्थ्य केंद्र के पास शनिवार की रात नौ बजे के करीब तेज रफ्तार वाहन ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार राजपुर पंचायत के वार्ड-9 निवासी मो. अली (50 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं सहरसा के डुमरा निवासी रफीक साफी का पुत्र मो. सुभान साफी (29 वर्ष) घायल हो गया। उसकी स्थिति गंभीर है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चार पहिया वाहन को घेरकर पकड़ लिया और चालक को पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद गुस्साये लोगों ने वाहन में आग लगा दी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत किया और वाहन चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। प्रभारी थानाध्यक्ष रिंकी कुमारी ने बताया कि घटना को लेकर अभी कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।