Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsEducation Department Takes Action Against Corruption Two Teachers Suspended

अवैध उगाही के मामले में डीडीओ और एचएम को निलंबित किया

सुपौल के शिक्षा विभाग ने टॉल फ्री नंबर जारी करने के बाद अवैध उगाही की शिकायतों पर कार्रवाई शुरू की है। शुक्रवार को दो एचएम को निलंबित किया गया है, जिसमें एक डीडीओ भी शामिल हैं। त्रिवेणीगंज में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSat, 22 Feb 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
अवैध उगाही के मामले में डीडीओ और एचएम को निलंबित किया

सुपौल। शिक्षा विभाग से टॉल फ्री नंबर जारी होने के बाद विभिन्न रूप से अवैध उगाही का लगातार खुलासा हो रहा है तो विभाग से भी इसपर लगातार कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को डीपीओ स्थापना ने पत्र जारी कर दो एचएम को निलंबित किया है। इसमें एक डीडीओ के रूप में भी कार्यरत थे। उन्हें अवैध राशि और एक एचएम को स्कूल की व्यवस्था को लेकर निलंबित किया गया है। बताया जा रहा है कि त्रिवेणीगंज के डीडीओ सह मध्य विद्यालय बभनगामा के धनेश्वर सरदार के खिलाफ अपर मुख्य सचिव को अवैध उगाही की शिकायत की गई थी। इसमें कहा है कि डीडीओ द्वारा शिक्षकों से संपत्ति ब्यौरा के एवज 500 रूपए लिया जाता है। इसकी जांच कराई गई तो प्रथम दृष्टि में यह सत्य पाया जा रहा है। इसको लेकर डीपीओ स्थापना ने डीडीओ को निलंबित कर दिया है। डीडीओ को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब सौंपने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा त्रिवेणीगंज के ही यूएचएस कुमियाही के एचएम को स्कूल की खराब व्यवस्था को लेकर निलंबित किया गया है। डीपीओ स्थापना राहुल चंद्र चौधरी ने बताया कि शिक्षा विभाग से टॉल फ्री नंबर से लगातार शिकायत मिल रही है। फिलहाल दो शिक्षकों पर कार्रवाई की गई। अभी कई और शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। स्कूल संचालन में लापरवाही या किसी अन्य गलत कार्य में संलिप्त पाए जाने वाले शिक्षकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई होगी। इसको लेकर जांच भी चल रही है।

टोल फ्री नंबर जारी होने पर शिकायतों की भरमार: शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न शिकायतों के लिए अलग-अलग टॉल फ्री नंबर जारी होने के बाद शिकायतों की भरमार लग गई है। साल 2024 के अंत में विभाग ने नंबर जारी किया था। इसके बाद खासकर स्कूलों में अवैध उगाही की पोल खुलने लगी। इससे पहले करीब एक दर्जन से अधिक अवैध उगाही की शिकायत मिली थी। हाई स्कूलों में खुलेआम प्रायोगिक परीक्षा के एवज में 300 से 500 रूपए तक वसूला जाने की शिकायत की गई थी। अन्य कुव्यवस्था को लेकर भी शिकायतें सामने आई। इसपर विभाग ने जांच के बाद कई एचएम को शिक्षकों को कार्रवाई भी की। इसके बाद अब डीडीओ सहित एचएम पर कार्रवाई की है।

आरटीई के लिए 373 छात्रों को हुआ स्कूल अलॉट, नामांकन का दिया गया आदेश

सुपौल। निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत सीट पर अलाभकारी व आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों का शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। नामांकन के लिए आवेदन का सत्यापन के बाद विभाग ने 373 बच्चों को स्कूल अलॉट किया है। अब संबंधित अभिभावकों को स्कूल पहुंचकर नामांकन का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि नामांकन के लिए विद्यालय चयन ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से किया गया। विद्यालय आवंटन में तुलनात्मक रूप से नजदीक रहने वाले बच्चों को प्राथमिकता दी गई। शिक्षा विभाग से प्रखंड स्तर पर लाभुक के सत्यापन के बाद स्कूल में छात्र का नामांकन का आदेश जारी किया गया है। डीपीओ एसएसए प्रवीण कुमार ने बताया कि आवेदन के बाद बच्चों का सत्यापन कर 373 बच्चों को स्कूल आवंटन कर दिया गया है। सभी स्कूलों में नामांकन जारी है। संबंधित छात्र अलॉट हुए स्कूल में नामांकन ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें