Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsDDC Reviews MGNREGA Sports Grounds Progress in Four Panchayats

खेल मैदान का डीडीसी ने किया निरीक्षण

बसंतपुर में डीडीसी सुधीर कुमार ने चार पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत बन रहे खेल मैदानों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य में तेजी लाने और खेल मैदानों में बैडमिंटन, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल के पोल लगाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलMon, 24 Feb 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
खेल मैदान का डीडीसी ने किया निरीक्षण

बसंतपुर। चार पंचायतों में मनरेगा योजना से बनाए जा रहे खेल मैदानों का डीडीसी सुधीर कुमार ने जायजा लिया। इस दौरान डीडीसी ने रतनपुर पंचायत सरकार भवन परिसर स्थित खेल मैदान, भीमनगर पंचायत के मोदनारायण इंटर कॉलेज परिसर स्थित खेल मैदान, भीमनगर कोसी कॉलोनी स्थित गांधी मैदान खेल मैदान और बसंतपुर के विश्वकर्मा इंटर कॉलेज परिसर स्थित खेल मैदान पहुंचे। उन्होंने शेष बचे 20 प्रतिशत कार्य को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी खेल मैदान में बैटमिंटन, बास्केट बाल और बॉलीवाल के पोल लगाने और रंग-रोगन करने को कहा। कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश रमण ने बताया कि पूरे प्रखंड के सभी पंचायतों में खेल का मैदान बनाया जा रहा है। उम्मीद है कि मार्च महीने तक खेल मैदान का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जल्द ही इस खेल मैदान में खिलाड़ी सरकार के इस योजना का लाभ ले सकेंगे और अपनी प्रतिभा को निखारेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें