Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsBihar Board Matric Exam Concludes 29 443 Students Attend Amidst Cheating Incident

परीक्षा में कदाचार के आरोप में एक निष्कासित

सुपौल, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के 42 केंद्रों पर अंग्रेजी विषय के साथ बिहार बोर्ड

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 23 Feb 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on
परीक्षा में कदाचार के आरोप में एक निष्कासित

सुपौल, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के 42 केंद्रों पर अंग्रेजी विषय के साथ बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा खत्म हुई। हालांकि 24 और 25 फरवरी को अब भी एच्छिक विषय की परीक्षा निर्धारित है। शनिवार को दो पाली में हुई इस परीक्षा से एक परीक्षार्थी को निष्कासित भी किया गया। बताया गया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुर सुपौल से एक परीक्षार्थी को कदाचार में संलिप्त रहने के आरोप में पकड़ा गया, जिसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। परीक्षा में निर्धारित 30 हजार 147 में से 29 हजार 443 परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही। 704 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। पहली पाली में 15 हजार 79 और दूसरी पाली में 14 हजार 364 परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही। उधर अधिकांश छात्रों की आज अंतिम दिन की परीक्षा होने के कारण छात्रों में खासा उत्साह दिखा। विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा के खत्म होने के बाद छात्रों में जबरदस्त खुशी दिखी। छात्र आदित्य कुमार ने बताया कि परीक्षा काफी अच्छी गई। अंग्रेजी और गणित में थोड़ा डर था लेकिन यह दोनों विषय की परीक्षा भी अच्छी रही। छात्र पंकज कुमार ने बताया परीक्षा खत्म होने के बाद काफी खुशी हो रही है। परीक्षा का डर अब खत्म हो गया है। अब रिजल्ट के बाद आगे की पढ़ाई पर फोकस करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें