Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna road accident School van and pickup collided each other one died

पटना में भीषण हादसा, स्कूल बस और पिकअप की टक्कर में दो की मौत; मची चीख पुकार

बताया जा रहा है कि पटना के बेली रोड फ्लाईओवर पर एक लेन से आ रही पिकअप वैन अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जाकर स्कूल बस से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 20 Jan 2023 11:55 AM
share Share
Follow Us on
पटना में भीषण हादसा, स्कूल बस और पिकअप की टक्कर में दो की मौत; मची चीख पुकार

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। बेली रोड फ्लाईओवर पर स्कूल बस और पिकअप गाड़ी के बीच आमने-सामने की भिड़ंत्त हो गई। हादसे में पिकअप वैन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उनका शव गाड़ी के अंदर ही फंस गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में टीचर और अन्य लोग घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक पटना के बेली रोड फ्लाईओवर पर शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार पिकअप वैन और स्कूल बस में जोरदार टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में पिकअप के चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, स्कूल बस में सवार चालक, खलासी सहित महिला टीचर घायल हो गए।

हादसे में मृत चालक और खलासी का शव काफी देर तक वैन में फंसा रहा। घटना की जानकारी की बाद शास्त्री नगर और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद शगुना मोड़ की और जाने वाली सड़क बंद कर दी गई। इससे बेली रोड पर भारी जाम लग गया।

पुलिस के मुताबिक पिकअप वैन सगुना मोड़ से सचिवालय की ओर जा रही थी। इसी दौरान शांति गेस्ट हाउस के समीप तेज गति के कारण चालक वैन पर नियंत्रण नहीं रख सका। इससे वैन पलट कर दूसरी ओर जा रही स्कूल बस से टकरा गई। गनीमत रही कि साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल की बस में कोई बच्चा सवार नहीं था। वर्ना दुर्घटना और भीषण हो सकती थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें