Hindi Newsबिहार न्यूज़Nilesh Mukhiya murder case Deal for 10 lakhs real brothers were given the task of murder know the whole story of the incident

नीलेश मुखिया हत्याकांड; 10 लाख में डील, सगे भाईयों को मर्डर का टास्क, जानिए वारदात की पूरी कहानी

जमीन और बालू ठेका की रंजिश में नीलेश मुखिया की हत्या की गई थी। वहीं मुख्य षंडयंत्रकर्ता पप्पू-धप्पू राय की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है। अब तक 3 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें दो शूटर शामिल हैं।

Sandeep वरीय संवाददाता, पटनाMon, 11 Sep 2023 07:20 AM
share Share
Follow Us on
नीलेश मुखिया हत्याकांड; 10 लाख में डील, सगे भाईयों को मर्डर का टास्क, जानिए वारदात की पूरी कहानी

नीलेश मुखिया हत्याकांड में पटना पुलिस ने दो शूटरों मोहम्मद इमरान उर्फ लल्लू और मोहम्मद क्यूष खान को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो पटना पुलिस ने बिहार नेपाल की सीमा से दोनों शूटरों को गिरफ्तार किया है। इमरान व क्यूष खान सगे भाई हैं। एसएसपी राजीव मिश्रा ने रविवार को कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता में बताया कि पप्पू और धप्पू राय ने हत्या की साजिश रची थी। इसके लिए अपराधियों को 10 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। 

मास्टरमाइंड पप्पू-धप्पू अभी तक फरार
अपराधियों के पास से दो पिस्टल, चार मैगजीन, पांच कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जमीन और बालू ठेका की रंजिश में नीलेश मुखिया की हत्या की गई। वहीं मुख्य षंडयंत्रकर्ता पप्पू-धप्पू राय की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है। बता दें कि बीते 31 जुलाई को कुर्जी इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने नीलेश मुखिया पर गोलियों की बौछार कर दी थी। उन्हें सात गोली लगी थी। घायल नीलेश की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। 

अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी
पाटलिपुत्र पुलिस ने हत्या करने वाले खाजेकलां निवासी शूटर सैय्यद शाहनवाज और मोहम्मद राजा को गिरफ्तार किया गया था। इसी दौरान लाइनर रहे मास्टरमाइंड विकास उर्फ विकास जायसवाल ( तकियापर, दानापुर) को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर सुल्तानगंज के करबला दरगाह रोड निवासी मो. इमरान उर्फ लल्लू और उसके सगे भाई मो. क्यूष खान को दबोचा गया।

बालू ठेके को लेकर थी रंजिश
एसएसपी के मुताबिक जमीन और बालू के ठेके में नीलेश की पप्पू व धप्पू राय से लंबे समय से प्रतिद्वंद्विता थी। इसी वजह से हत्या की गई। रेकी में लग्जरी वाहनों का भी इस्तेमाल किया गया था। वाहन किसके थे और और हत्या में उसकी क्या भूमिका थी यह पूरी तरह स्पष्ट है, लेकिन अभी पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा रही है। लाइनर विकास जायसवाल पर फुलवारी, रूपसपुर और पाटलिपुत्र थाने में आर्म्स एक्ट सहित तीन मामले दर्ज हैं। फुलवारीशरीफ पुलिस उसको पहले जेल भी भेज चुकी है।

वहीं, मोहम्मद इमरान के खिलाफ बहादुरपुर थाना क्षेत्र में रंगदारी सहित सुल्तानगंज और पाटलिपुत्र थाने में डकैती जबकि क्यूष खान पर पाटलिपुत्र इलाके में हत्या सहित दो मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी ने बताया कि मुख्य षडयंत्रकर्ता पप्पू और धप्पू राय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कोर्ट से वारंट ले रखा है। उनकी तलाश की जा रही है। उनके घरों की कुर्की के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें