Hindi Newsबिहार न्यूज़kaun banega crorepati Khan sir invited Amitabh Bachchan to eat Litti Chokha in Patna

KBC के मंच से खान सर ने अमिताभ बच्चन को पटना आने का दिया न्योता, बिग बी ने क्या दिया जवाब? जानिए

अमिताभ बच्चन ने खान सर से पूछा कि क्या आपको हमारा शो देखने का समय मिलता है? इसका जवाब देते हुए खान सर ने कहा कि  जब भी मुझे टाइम मिलता है मैं केबीसी देखता हूं।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाTue, 26 Sep 2023 04:47 PM
share Share
Follow Us on
KBC के मंच से खान सर ने अमिताभ बच्चन को पटना आने का दिया न्योता, बिग बी ने क्या दिया जवाब? जानिए

क्विज्ड बेस्ड रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 के स्पेशल एपिसोड में खान सर और कॉमेडियन जाकिर खान ने अमिताभ बच्चन के साथ जमकर मस्ती की। खान सर ने तो अमिताभ बच्चन को पटना आने का न्योता तक दे डाला। दरअसल, तीन हजार रुपये के सवाल के लिए इमेज बेस्ड सवाल पूछा गया। सवाल था कि इनमें से कौन सा चोखा की पारंपरिक संगत है?  खान सर ने सही जवाब दिया जो लिट्टी था। जवाब देने के बाद खान सर ने अमिताभ बच्चन से कहा कि  सर मैं आपको पटना आने के लिए आमंत्रित करता हूं। हम आपको वहां लिट्टी चोखा खिलाएंगे। अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया कि मैं वहां कई बार गया हूं और खाया भी है। यह स्वादिष्ट होती है। 

अमिताभ बच्चन ने खान सर से पूछा कि क्या आपको हमारा शो देखने का समय मिलता है? इसका जवाब देते हुए खान सर ने कहा कि  जब भी मुझे टाइम मिलता है मैं केबीसी देखता हूं। खान सर ने आगे कहा कि  जब हम बच्चों से सवाल करते हैं तो मैं उनसे पूछता हूं कि क्या इसे लॉक कर देना चाहिए?  इसपर हंसते हुए बिग बी ने कहा कि  हां ये एक पॉपुलर डायलॉग बन गया है। 

बता दें कि खान सर एक फेमस यूट्यूबर और टीचर हैं, जो सोशल मीडिया पर अपने पढ़ाने के अंदाज के कारण जाने जाते हैं। उनके यूट्यूब चैनल का नाम खान जीएस रिसर्च सेंटर है और इसी नाम से उनकी एक ऑफलाइन एकेडमी भी है। उनके यूट्यूब चैनल पर 21.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें