Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar chunav breaking news kukhyat bittu singh brother shot dead in purnia beni singh was going to vote

पूर्णिया में वोटिंग के बीच कुख्यात बिट्टू सिंह के भाई की हत्या, जा रहे थे वोट डालने

बिहार के पूर्णिया जिले के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सरसी स्थित सिहुली गांव में हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने जिले के कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह के छोटे भाई पुष्पेश सिंह उर्फ बेनी सिंह (उम्र...

Malay Ojha पूर्णिया हिन्दुस्तान टीम, Sat, 7 Nov 2020 07:19 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया में वोटिंग के बीच कुख्यात बिट्टू सिंह के भाई की हत्या, जा रहे थे वोट डालने

बिहार के पूर्णिया जिले के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सरसी स्थित सिहुली गांव में हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने जिले के कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह के छोटे भाई पुष्पेश सिंह उर्फ बेनी सिंह (उम्र 30 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि बेनी सिंह घर से कुछ ही दूरी पर बने मतदान केंद्र पर लूंगी और गंजी पहन कर मतदान करने के लिए जा रहा था। इसी बीच बाइक सवार अपराधी आया और ताबड़तोड़ उनके ऊपर फायरिंग कर फरार हो गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बेनी सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अपराधी भागने में कामयाब रहा। 

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और स्थानीय लोग आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही एसपी विशाल शर्मा बनमनखी एसडीपीओ विभास कुमार और सरसी थानाध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों ने पूर्णिया-सरसी सड़क मार्ग को जाम कर प्रदर्शन भी किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। 

पुरानी रंजिश में बेनी सिंह की हत्या की गई:  पुलिस

बताया जाता है कि  एसपी के द्वारा जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन देने के बाद परिजनों ने जाम हटाया और शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए सदर अस्पताल ले जाने के लिए दिया। परिजनों ने राजनीतिक रंजिश में हत्या करवाने का आरोप लगाया है। लेकिन पुलिस ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है। कहा कि पुरानी रंजिश में बेनी सिंह की हत्या की गई है। पुलिस को इस मामले में लीड भी मिल चुका है जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। फिलहाल घटना स्थल पर जिले के एक दर्जन से अधिक थाना के पुलिस डटी हुई है। उस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम ताबड़तोड़ एक दर्जन से अधिक जगहों पर छापेमारी किया है। पुलिस कई लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है।

इस संदर्भ में एसपी विशाल शर्मा ने कहा कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा पुरानी रंजिश में बेनी सिंह की गोली मारकर हत्या की गई है। मामला दर्ज कर पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।  और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। घटना स्थल पर से अपराधियों का बाइक और खोखा भी बरामद किया गया है। राजनीतिक रंजिश में हत्या नही हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें