Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsZiradei Railway Station Lacks Basic Facilities Despite Historical Significance

मूलभूत सुविधाओं से वंचित है जीरादेई रेलवे स्टेशन

जीरादेई रेलवे स्टेशन, जो डॉ राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक गांव पर स्थित है, मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। यहाँ बिजली की समस्या, खराब नल और यात्रियों के लिए कोई बैठने की व्यवस्था नहीं है। यात्रियों ने रेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 24 Feb 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on
 मूलभूत सुविधाओं से वंचित है जीरादेई रेलवे स्टेशन

जीरादेई, एक संवाददाता। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद का पैतृक गांव के नाम पर स्थापित जीरादेई रेलवे स्टेशन मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। स्टेशन पर न तो कोई अच्छी ट्रेन का ठहराव है और नही बैठने सहित ठहरने का कोई व्यवस्था है। इस स्टेशन पर पैसेंजर सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव है। लेकिन यात्रिओ के लिए सुविधा नदारद है। स्टेशन पर सबसे बड़ी समस्या बिजली की है। जब बिजली रहती है तो स्टेशन चका चौंध रहता है। जैसे ही बिजली गुल होती है स्टेशन सहित प्लेटफार्म अंधेरों में डूब जाता है। यात्री जब रात को स्टेशन पर उतरकर अपने घर के तरफ प्रस्थान करते है तो उन्हें काफी डर का माहौल रहता है। स्टेशन पर बिलजी गायब रहने से यात्रिओ को हमेशा चोर उच्चको से खतरा बना रहता है। स्टेशन की दूसरी बड़ी समस्या यह है कि स्टेशन पर लगे लगभग नल खराब है। जिस से यात्रिओ को पानी के लिए काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है। यात्री या तो बाहर से सील पैक बोतल खरीदते है या फिर बिना पानी की ही अपनी यात्रा शुरू करते है। स्टेशन पर कुछ यात्री यह कहते हुए नजर आए की अब तो गर्मी की दिन आ रही है। स्टेशन पर अभी और पानी का किल्लत होगा। हरेंद्र सिंह, मनोरंजन सिंह, भरत साह, दिगम्बर साह सहित कई यात्रिओ ने बताया कि इस स्टेशन का दुर्भाग्य है कि यहां कोई भी सुबिधा नही है। जबकि यह देश को कौन कहे विदेशों में भी इस जगह का काफी नाम है। यात्रिओ ने सुबिधा का जिम्मेवार रेल प्रशासन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियो को ठहराया। और कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र बाबू पैतृक गांव के नाम रेलवे स्टेशन पर सभी सुविधाएं रेल प्रशासन और जनप्रतिनिधि कराए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें