Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsYouth Arrested for Extortion Threatening Hospital Manager in Siwan

मैनेजर से 25 लाख रुपये की रंगदारी मामले में युवक गिरफ्तार

सीवान में एक निजी अस्पताल के मैनेजर चंदन कुमार सिंह से 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने धर्मेंद्र कुमार यादव नामक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 27 April 2025 11:39 AM
share Share
Follow Us on
मैनेजर से 25 लाख रुपये की रंगदारी मामले में युवक गिरफ्तार

सीवान, निज प्रतिनिधि। पुलिस ने शहर के एक निजी अस्पताल के मैनेजर चंदन कुमार सिंह से मोबाइल फोन पर 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग करने और नहीं देने पर जान मारने की धमकी मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक आंदर थाना क्षेत्र के मदेशीलापुर निवासी अमरनाथ यादव का पुत्र धर्मेंद्र कुमार यादव है। पुलिस ने युवक के पास से रंगदारी की मांग करने में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार युवक के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार साइबर थाना कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 22 अप्रैल के दोपहर करीब 2.48 बजे शहर के रामनगर आंदर ढ़ाला स्थित लक्ष्मी नर्सिंग होम के मैनेजर चंदन कुमार सिंह के मोबाईल पर कॉल आया। दूसरे छोर पर बात कर रहे युवक ने मैनेजर से 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी। साथ ही, नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी गयी। मैनेजर द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कांड दर्ज किए इसकी जांच शुरू की गयी। उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग से शनिवार को इस कांड का उद्भदेन कर लिया लिया गया। रंगदारी की मांग करने वाले धर्मेन्द्र कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। धर्मेंद्र के खिलाफ पहले से भी दर्ज हैं कई मामले बताया गया कि गिरफ्तार धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ नगर थाना, आंदर थाना, चकिया थाना, उत्पाद थाना में पहले से ही कांड दर्ज किया गया है। वहीं, गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्यों में पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना, नगर थानाध्यक्ष, आंदर थानाध्यक्ष, एसआईटी टीम, एसओजी-7 एसटीएफ के सदस्य शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें