Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTragic Road Accidents in Siwan Three Students Killed in Separate Incidents

बसंतपुर व बड़हरिया में हुए हादसों में तीन छात्रों की मौत, जाम

सीवान जिले के बसंतपुर और बड़हरिया में शनिवार को हुए सड़क हादसों में तीन छात्रों की मौत हो गई। पहले हादसे में बड़हरिया में एक छात्र की और दूसरे में बसंतपुर में बाइक और ऑटो की भिड़ंत में दो छात्रों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 23 Feb 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
बसंतपुर व बड़हरिया में हुए हादसों में तीन छात्रों की मौत, जाम

सीवान/बसंतपुर, हिटी । जिले के बसंतपुर और बड़हरिया में हुए सड़क हादसों में अलग- अलग तीन छात्रों की मौत शनिवार को हो गई। पहली घटना सुबह में बड़हरिया में हुई, वहीं दसरी घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के रामपुर के समीप एक ऑटो व बाइक की भिडंत में होने से हो गई। इस हादसे में दो छात्रों की मौत हो गयी। मृत छात्रों में लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के किशनपुरा निवासी मुन्ना सिंह का 20 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार उर्फ छोटू व लखनौरा निवासी शमशेर आलम का पुत्र कौशर आलम है। बाद में इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गयी है। बताया गया है कि शनिवार को एक बाइक पर सवार होकर छात्र शुभम व कौशर आलम मदारपुर से मलमलिया की ओर जा रहे थे। वहीं, एक ऑटो मलमलिया की ओर से मदारपुर की ओर आ रहा था। जैसे ही दोनों वाहन रामपुर के समीप पहुंचे कि आपस में जोरदार टक्कर हो गयी। इस घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक से नीचे सड़क पर गिर गए। बताया गया है कि गंभीर रूप से घायल दोनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। इधर घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को मिली कि घटना स्थल पर काफी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए। इस सड़क पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। लोगों ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि इस घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया। वहीं, पुलिस व सामाजिक लोग मिलकर नाराज लोगों को समझाने में जुटे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें