Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTragic Accident 17-Year-Old Student Killed by Uncontrolled Car in Bihar

मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत

बड़हरिया में एक निजी स्कूल के पास अनियंत्रित कार की टक्कर से 17 वर्षीय छात्र सैफ अली की मौत हो गई। वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर परीक्षा देने जा रहा था। हादसे में सैफ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 23 Feb 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत

बड़हरिया। थाना क्षेत्र के सीवान मुख्यमार्ग स्थित एक निजी स्कूल के समीप शनिवार को अनियंत्रित कार के कूचलने से एक छात्र की मौत हो गयी। मृत छात्र अटखंभा निवासी जफरुद्दीन का पुत्र 17 वर्षीय पुत्र सैफ अली है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। बताया जाता है कि सैफ अली अपने ही गांव के रहमतुल्लाह अली के साथ बाइक पर सवार होकर मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहा था। दोनों को गोपालगंज जिले के हथुआ जाना था। जैसे ही बाइक से निजी स्कूल के पास पहुंचे कि सीवान की ओर से तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर गिर गए। घटना इतनी जोरदार थी कि घायल सैफ अली की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि रहमतुल्लाह घायल हो गया। मौत की घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठी हो गयी और नाराजगी जाहिर करते हुए सड़क को जाम कर दिया। बड़हरिया थानाध्यक्ष रूपेश वर्मा, बीडीओ संदीप कुमार दलबल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को समझाते नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें