जुआफर मिडिल स्कूल में खेल प्रतियोगिता की शुरुआत
भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। इस योजना के तहत, किसानों को एक फॉर्मर आईडी दी जानी है, जो उनके भूमि विवरण से जुड़ी होती है। फार्मर्स रजिस्ट्री पूर्ण कर किसानों को 12 डिजिट की आईडी दी जायेगी। इसके आधार पर...

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में शुक्रवार को मशाल कार्यक्रम के तहत प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। इस अवसर पर जुआफर मिडिल स्कूल में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार व स्कूल के हेडमास्टर प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के तहत स्कूलों के 14 वर्ष के कम बालक- बालिका और 16 वर्ष से कम बालक- बालिका के बीच 26 और 27 को प्रतियोगिता होगा। इसमें कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबाल, साइकिलिंग और वॉलीबॉल प्रतियोगिता शामिल है। स्कूल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे संकुल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे। संकुल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रखंड स्तर और प्रखंड स्तर से जिला स्तर पर शामिल होंगे।जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल के साथ नकद राशि दी जाएगी। प्रखंड स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले को 1000, द्वितीय स्थान वाले को 600 और तृतीय स्थान वाले को 400, जिलास्तर पर प्रथम को 2500, द्वितीय को 1500 और तृतीय को 1000 तथा राज्य स्तर पर प्रथम को 5000, द्वितीय को 3000 और तृतीय को 2000 रुपये दिए जाएंगे। मुख्यालय के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में प्रिंसिपल कृष्णा कुमार ठाकुर की देखरेख में मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर शिक्षक आफताब आलम, विनय कुमार सिंह, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में विवेक कुमार, ज्योति नंदन, गौतम प्रसाद, मुकुंद कुमार व अन्य लोग थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।