Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTLM Fair Organised for Children s Development in Badahariya Promoting Innovative Skills

टीएलएम मेला में बच्चों के अंदर आधुनिक वस्तुओं पर जागने का मिलता है मौका

बड़हरिया में बच्चों के विकास के लिए बीआरसी परिसर में टीएलएम मेला आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कई स्कूलों के बच्चे और शिक्षक शामिल हुए। बीईओ राजीव पांडे ने कहा कि प्रतियोगिताओं से बच्चों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 23 Feb 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
 टीएलएम मेला में बच्चों के अंदर आधुनिक वस्तुओं पर जागने का मिलता है मौका

बड़हरिया, एक संवाददाता। बच्चों के बेहतर विकास के लिए प्रखंड के बीआरसी परिसर में बीइओ राजीव कुमार पांडेय के देख रख में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। वहीं, भाग लेने वाले सभी प्रदर्शनी को सराहा गया। दर्जनों स्कूल के बच्चे सहित शिक्षकों ने भाग लिया। बीईओ राजीव पांडे ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन से बच्चे में कुछ नए करने का कौशल का विकास होता है। टीएलएम प्रतियोगिता में जल स्रोत के बारे में मध्य विद्यालय पुरैना एसी टोला के शिक्षिका ने बेहतर तरीके से बताया। दूसरे स्थान पर चक पडरौना के शिक्षिका नीलोफर नाज ने सब्जी, फल, फ्रूट्स का स्वाद और रंग के बारे में बताया। वहीं, मध्य विद्यालय के खोड़ीपाकड़ के शिक्षिका प्रिया रानी विपरीतार्थक शब्द के बारे में विस्तार पूर्वक बताया बताने के अलावा इसकी बेहतरीन जानकारी दी कि बच्चों को कैसे सीखाएंगे। मध्य विद्यालय भामपाली के सिब्बा नाज ने अंग्रेजी के गुण बताए। वहीं पांचवें नंबर पर एनपीएस कुतुब छपरा के सदफ परवीन ज्ञानेंद्रिय का परख के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। मध्य विद्यालय छठे नंबर आलमपुर के गायत्री कुमारी 12 खड़ी की पहचान बच्चों को कैसे करेंगे, उसके बारे में बताया सातवें नंबर पर मद्य विद्यालय रामपुर के शिक्षिका तनु प्रिया अनाज की पहचान के बारे में टीएम के माध्यम से बताया। आठवें नंबर पर शिक्षिका प्रिया त्रिपाठी एनपीएस सवना जल संरक्षण के बारे में बताया 9 नंबर पर प्रकाश संश्लेषण के बारे में महबूब छपरा की प्रियंका कुमारी विस्तार पूर्वक बताया । इस तरह से सभी शिक्षक और ने टीएम के माध्यम से बच्चों को कैसे बताएंगे उसके बारे में विभिन्न प्रकार के अपनी-अपनी राय दिया और उसका प्रदर्शन किया। मनोज सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम से उसमें कुछ कर सकने का जागरूकता पैदा होती है। मौके पर शंभू यादव, संतोष यादव, मनोज सिंह, बीपीएम राहुल कुमार डाटा ऑपरेटर हरिओम कुमार,अकाउंटेंट बैरिस्टर सिंह अनिल कुमार मिश्रा, श्यामदेव यादव,जयप्रकाश गुप्ता, शिव बच्चन सिंह, यादव विक्रम प्रसाद सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें