Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTarkeshwar Kumar Yadav Tops UGC NET JRF Ayurveda Biology Exam

भगवानपुर के तारकेश्वर ने नेट जेआरएफ की परीक्षा में क्वालिफाई कर परचम लहराया

भगवानपुर हाट के भेड़वनिया गांव के तारकेश्वर कुमार यादव ने दिसंबर 2024 में UGC NET JRF आयुर्वेदा बॉयोलॉजी परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एनटीए परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 24 Feb 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on
भगवानपुर के तारकेश्वर ने नेट जेआरएफ की परीक्षा में क्वालिफाई कर परचम लहराया

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के भेड़वनिया गांव के कृष्ण राय और शिवरती देवी के पुत्र तारकेश्वर कुमार यादव ने दिसंबर 2024 यूजीसी नेट जेआरएफ की आयुर्वेदा बॉयोलॉजी की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया है। ग्रामीण परिवेश में पले- बढ़े तारकेश्वर ने उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय में इंटीग्रेटेड आयुर्वेद बॉयोलॉजी विषय में एनटीए परीक्षा पास कर नामांकन लिया है। उसने कड़ी मेहनत करते हुए दिसम्बर यूजीसी नेट की परीक्षा में आयुर्वेद बॉयोलॉजी विषय में प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया है। तारकेश्वर यादव की प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राइमरी स्कूल तथा मैट्रिक की परीक्षा गणेश मथुरा उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज मोरा- मैरी से पास किया। इंटर पास कर वह मेडिकल की तैयारी में जुट गया। जब मेडिकल की परीक्षा में सफलता नहीं मिला तो उसने उच्च शिक्षा ग्रहण करने की तरफ कदम बढ़ाया। अब उसने आयुर्वेद बॉयोलॉजी में शोध और सहायक प्राध्यापक बनने के लिए पात्रता हासिल कर लिया है। उनके पिता किसान है और गांव में रहकर खेती-किसानी करते हैं। उनकी माता गृहिणी है। पुत्र की सफलता पर माता ने बताया कि हमारा नइखे बुझात, बाकिर लोग कहत बा की राउर बबुआ अब बड़का कॉलेज के मास्टर बन जईहन। शनिवार को परीक्षा का रिजल्ट आते हीं गांव में जश्न का माहौल है। सभी ग्रामवासी तारकेश्वर की इस सफलता पर बधाई दे रहे हैं। उसकी सफलता पर शेखर कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता, युवा संत नागमणि, अशोक कुमार शर्मा, उमेश कुमार यादव व अन्य लोगों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें