Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSiwan Schools Host Torch 2025 Competition with 24 602 Students Participating

दूसरे दिन 830 विद्यालयों में 24602 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के विद्यालयों में मशाल-2025 कार्यक्रम के तहत विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही। जिले के विशेश्वर उच्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 27 April 2025 11:36 AM
share Share
Follow Us on
दूसरे दिन 830 विद्यालयों में 24602 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के विद्यालयों में मशाल-2025 कार्यक्रम के तहत विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही। जिले के विशेश्वर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज हरिहरपुर व सदर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बाघड़ा समेत 830 मध्य, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में दूसरे दिन भी मशाल 2025 के तहत विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता हुई। अंडर 14 व अंडर 16 आयुवर्ग में हुई प्रतियोगिता में 24602 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। उच्च माध्यमिक विद्यालय बाघड़ा में अंडर -16 लांग जम्प मे फैजान 15 फिट का छलांग लगा कर सबसे आगे रहे। वहीं अंडर, 16 क्रिकेट बॉल थ्रो में अशिक 65 मीटर का सबसे लम्बा थ्रो फेंका। अंडर-14 बालिका 600 मी दौड़ में पूजा सबसे आगे रही। बहरहाल, सीवान सदर के 31 विद्यालयों में 842 छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में शामिल हुए। वहीं, आंदर के 31 विद्यालयों में 2100, बड़हरिया के 91 विद्यालयों में 2510, बसंतपुर के 20 विद्यालयों में 405, भगवानपुरहाट के 66 विद्यालयों में 1796, दरौली के 37 विद्यालयों में 732, दरौंदा के 58 विद्यालयों में 1276, गोरेयाकोठी के 64 विद्यालयों में 2624, गुठनी के 54 विद्यालयों में 1935, हसनपुरा के 24 विद्यालयों में 728, हुसैनगंज के 29 विद्यालयों में 714, लकड़ी नबीगंज के 49 विद्यालयों में 876, महाराजगंज के 40 विद्यालयों में 938, मैरवा के 42 विद्यालयों में 1278, नौतन के 39 विद्यालयों में 1250, पचरुखी के 37 विद्यालयों में 902, रघुनाथपुर के 31 विद्यालयों में 713, सिसवन के 26 विद्यालयों में 672 जबकि जीरादेई के 61 विद्यालयों में 2305 छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में शामिल हुए। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार पहले दिन शुक्रवार को 14304 प्रतिभागी शामिल हुए थे। विभाग के अनुसार, कुल 1190 मध्य, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में मशाल 2025 के तहत विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता होनी है। इसके तहत सीवान सदर के 85, आंदर के 46, बड़हरिया के 94, बसंतपुर के 48, भगवानपुरहाट के 86, दरौली के 67, दरौंदा के 68, गोरेयाकोठी के 86, गुठनी के 54, हसनपुरा के 52, हुसैनगंज के 58, लकड़ी नबीगंज के 49, महाराजगंज के 71, मैरवा के 42, नौतन के 39, पचरुखी के 67, रघुनाथपुर के 59, सिसवन के 58 व जीरादेई के 61 मध्य, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। इधर, मशाल प्रतियोगिता में जिले के सभी मध्य, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के 47942 छात्र0-छात्राएं भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता 27 अप्रैल तक चलेगी। तीन दिवसीय विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान अंडर 14 व अंडर 16 आयु वर्ग में आयोजित प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, कब्ड्डी, फुटबॉल, साईक्लिंग व बॉलीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपना दमखम दिखायेंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए 2456 शारीरिक व कम्प्यूटर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें